IND-WI Ahmedabad Test – India lead by 286 runs Jadeja Jurel Rahul Century | IND-WI अहमदाबाद टेस्ट- भारत 286 रन से आगे: तीसरे दिन जडेजा और सुंदर पारी आगे बढ़ाएंगे; राहुल और जुरेल ने सेंचुरी लगाई

IND-WI Ahmedabad Test – India lead by 286 runs Jadeja Jurel Rahul Century | IND-WI अहमदाबाद टेस्ट- भारत 286 रन से आगे: तीसरे दिन जडेजा और सुंदर पारी आगे बढ़ाएंगे; राहुल और जुरेल ने सेंचुरी लगाई


अहमदाबाद13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट शतक लगा चुके हैं। - Dainik Bhaskar

रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट शतक लगा चुके हैं।

अहमदाबाद टेस्ट पर टीम इंडिया ने दूसरे ही दिन अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज 162 रन ही बना सका। भारत 286 रन की बढ़त बना चुका है। टीम तीसरे दिन 448/5 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाएगी।

जडेजा और सुंदर खेल शुरू करेंगे टीम इंडिया से रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर तीसरे दिन पारी आगे बढ़ाएंगे। खेल सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। जडेजा 104 और सुंदर 9 रन बनाकर नॉटआउट हैं। वेस्टइंडीज से जोमेल वारिकन, खैरी पीयर, जैडन सील्स और रोस्टन चेज 1-1 विकेट ले चुके हैं।

राहुल ने रोहित का रिकॉर्ड तोड़ा, बतौर ओपनर 10वां शतक भारत से केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाए। टीम से इस साल तीसरी बार एक पारी में 3 शतक लगे हैं। राहुल ने ओपनिंग करते हुए 10वां शतक लगाया। जडेजा ने सबसे ज्यादा टेस्ट सिक्स लगाने में एमएस धोनी को पीछे छोड़ा। वहीं जुरेल भारत के लिए टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले 12वें विकेटकीपर बने। पढ़ें पूरी खबर…

राहुल ने सीटी बजाकर सेंचुरी सेलिब्रेट की वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शुक्रवार को तीन भारतीय बल्लेबाजों केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाए। तीनों बैटर्स ने अपने शतक को अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया। राहुल ने सीटी बजाई, जडेजा ने बैट को तलवार की तरह घुमाया तो वहीं ध्रुव जुरेल ने शतक लगाकर इंडियन आर्मी को सैल्यूट किया। पढ़ें पूरी खबर…

टीम इंडिया के आगे वेस्टइंडीज पहले दिन ही बेदम पहले दिन के 82.1 ओवर शुभमन गिल की टीम हावी रही। वेस्टइंडीज 44.1 ओवर में 162 पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने दो विकेट पर 121 रन बना लिए। पढ़ें पूरी खबर…

केएल राहुल और शुभमन गिल पहले दिन नॉटआउट लौटे।

केएल राहुल और शुभमन गिल पहले दिन नॉटआउट लौटे।

दूसरे दिन राहुल, जुरेल और जडेजा के शतक दूसरे दिन टीम इंडिया ने 121/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। शुभमन गिल 50 और केएल राहुल 100 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के आउट होने के बाद ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने भी शतक लगा दिए। जुरेल 125 रन बनाकर आउट हो गए। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply