IND vs UAE Toss: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रिंकू सिंह OUT, संजू सैमसन IN; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IND vs UAE Toss: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रिंकू सिंह OUT, संजू सैमसन IN; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI


भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. संजू सैमसन पर सवाल बना हुआ था, उन्हें मिडिल ऑर्डर में मौका दिया गया है, जबकि अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे. रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को मौका नहीं मिला है.कप्तान सूर्या ने बताया कि बाद में ड्यू फैक्टर आ सकता है, यही कारण है कि टीम इंडिया पहले बॉलिंग करेगी. बताते चलें कि ये एशिया कप 2025 में दोनों टीमों का पहला मैच होगा.

भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे, लेकिन तीसरे क्रम पर सूर्यकुमार यादव आएंगे या तिलक वर्मा, इसपर कुछ साफ नहीं है. हालांकि तिलक वर्मा का कहना है कि वो किसी भी क्रम पर बैटिंग करें, उन्हें उससे कोई समस्या नहीं है. प्लेइंग इलेवन में 3 मुख्य गेंदबाज और 3 ऑलराउंडर्स का कॉम्बिनेशन तैयार किया गया है.

टीम इंडिया में यह भी देखने होगा कि मिडिल ऑर्डर का बैटिंग क्रम कैसा होता है. क्योंकि अक्षर पटेल को कुछ समय पहले तक नंबर-4 पर मौका मिल रहा था, लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि उन्हें 7 या 8 नंबर पर बैटिंग करनी पड़ सकती है. वहीं हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के क्रम में भी बदलाव संभव हैं.

कैसा है पिच का हाल?

संजय मांजरेकर और रसेल आर्नोल्ड दुबई की पिच का जायजा लेकर बताया, “अन्य दिनों की तुलना में आज गर्मी कम है. एक साइड की बाउंड्री सिर्फ 62 मीटर, लेकिन दूसरी तरफ 75 मीटर लंबी बाउंड्री है. नई पिच तैयार की गई है, जिसमें कुछ क्रैक दिख रहे हैं और पिच पर घास भी है. उन्होंने बताया कि पिच को समझ पाना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा.”

भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

UAE की प्लेइंग इलेवन: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह

यह भी पढ़ें:

Asia Cup Tickets: बिजनेसमैन ने एशिया कप के खरीदे 700 टिकट, भारत-पाकिस्तान मैच के सैंकड़ों टिकट भी ले डाले; जानें वजह



Source link

Leave a Reply