स्पोर्ट्स डेस्क8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पूर्व विकेटकीपर सबा करीम का मानना है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान बहुत पीछे है। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का सामना कल यानी 5 अक्टूबर को कोलंबो में होना है। इस मुकाबले से पहले शुक्रवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जियोस्टार एक्सपर्ट सबा करीम ने मीडिया-डे के दौरान दैनिक भास्कर के सवाल पर कहा, दोनों टीमों के प्रदर्शन में काफी अंतर है। इसलिए मुझे लगता है कि भारत की ताकत इसी से पता चलती है।
भारत हर डिपार्टमेंट मजबूत उन्होंने आगे कहा, हमारे पास एक बहुत ही मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप है। हमारा टॉप ऑर्डर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इसके साथ ही मैं मिडिल ऑर्डर से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करता हूं। हरमन का फॉर्म अच्छा है, लेकिन रन उतने नहीं बन रहे जितने बनने चाहिए। हमारी बॉलिंग यूनिट, खासकर हमारे स्पिनर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा हमने 15 मेंबर्स स्क्वॉड में कई अच्छे ऑलराउंडर चुने हैं। तो ये तीन-चार फैक्टर हैं जो मैच का रिजल्ट तय करेंगे।
सबा करीम ने कहा, ऐसे हाई-वोल्टेज मुकाबले में खिलाड़ी दबाव महसूस करते हैं। लेकिन अगर हम अपने पास मौजूद सभी रिसोर्सेस की तुलना पाकिस्तान से करें तो पाकिस्तान भारत से बहुत पीछे है।

सबा करीम विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में जियोस्टार एक्सपर्ट हैं।
रेणुका को मिल सकता है मौका सबा करीम ने कहा, भारत की टीम परिस्थितियों और विरोधी टीम के हिसाब से अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने के लिए तैयार रहती है। रेणुका सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है, लेकिन टीम मैनेजमेंट अंतिम फैसला विरोधी टीम और मैदान की स्थिति को देखकर लेगा।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान को पहले जीत की तलाश भारत ने टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में श्रीलंका को 59 रन से हराया था और फिलहाल पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। 2005 से अब तक दोनों टीमों के बीच 11 वनडे मैच हुए हैं और हर बार भारत ने जीत दर्ज की है।

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराया था।
———————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
भारत ने अहमदाबाद टेस्ट पारी और 140 रन से जीता:वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 146 रन पर ऑलआउट

टीम इंडिया ने अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हरा दिया है। भारत ने इसी के साथ 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से नई दिल्ली में खेला जाएगा। शनिवार को मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 45.1 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। एलिक एथनाज 38, जस्टिन ग्रीव्स 25 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज को 3 विकेट मिला। कुलदीप यादव को 2 और वॉशिंगटन सुंदर को एक विकेट मिला। पढ़ें पूरी खबर…