Lionel Messi Update; FIFA World Cup 2026 | Argentina Vs Venezuela | मेसी बोले- मेरा अगला वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल: मैच के बाद इमोशनल नजर आए, अर्जेंटीना ने वेनेजुएला को 3-0 से हराया

Lionel Messi Update; FIFA World Cup 2026 | Argentina Vs Venezuela | मेसी बोले- मेरा अगला वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल: मैच के बाद इमोशनल नजर आए, अर्जेंटीना ने वेनेजुएला को 3-0 से हराया


  • Hindi News
  • Sports
  • Lionel Messi Update; FIFA World Cup 2026 | Argentina Vs Venezuela

स्पोर्ट्स डेस्क2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी गुरुवार को वेनेजुएला के खिलाफ खेले गए मैच के बाद इमोशनल नजर आए। FIFA वर्ल्ड कप 2026 में खेलने को लेकर उन्होंने कहा, देखते हैं। जैसा कि मैंने पहले ही वर्ल्ड कप के बारे में कहा था, मुझे नहीं लगता कि मैं खेल पाऊंगा। इसकी मुख्य वजह मेरी उम्र है, जिसके कारण मैं इसमें शामिल नहीं हो पाऊंगा। लेकिन, मैं इसे खेलने के लिए उत्साहित और प्रेरित हूं।

मेसी का अर्जेंटीना में आखिरी मुकाबला ब्यूनस आयर्स में खेले गए मैच में अर्जेंटीना ने वेनेजुएला को 3-0 से हराया। मेसी का घर (अर्जेंटीना) पर यह आखिरी मुकाबला था।

मेसी ने मैच के बाद कहा, यहां बहुत सारी भावनाएं हैं, मैंने इस मैदान पर बहुत कुछ अनुभव किया है। अर्जेंटीना में अपने लोगों के साथ खेलना हमेशा खुशी देता है। हम कई सालों से एक-एक मैच का आनंद ले रहे हैं। मैं बहुत खुश हूं, यहां इस तरह से खत्म कर पाना वही है जिसका मैंने हमेशा सपना देखा था।

फैंस मेसी के लिए स्पेनिश में लिखा बैनर लेकर स्टेडियम पहुंचे। बैनर पर लिखा था, हर चीज के लिए धन्यवाद मेरे कप्तान।

फैंस मेसी के लिए स्पेनिश में लिखा बैनर लेकर स्टेडियम पहुंचे। बैनर पर लिखा था, हर चीज के लिए धन्यवाद मेरे कप्तान।

मेसी ने दो गोल दिए मैच की शुरुआत से ही मेसी पूरे फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 39वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर को 1-0 कर दिया। इसके बाद 76वें मिनट में लौटारो मार्टिनेज ने गोल दागा। वहीं मेसी दूसरे हाफ में भी उसी फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 80वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया।

मेसी ने मैच में दो गोल किए थे।

मेसी ने मैच में दो गोल किए थे।

दिसंबर में भारत आएंगे मेसी 38 साल के मेसी दिसंबर में भारत दौरे पर आएंगे। टूर की शुरुआत 12 दिसंबर को कोलकाता से होगी। इसके बाद वे अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे। दौरा 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ खत्म होगा। 2011 के बाद वे पहली बार भारत आ रहे हैं। उस वक्त मेसी अर्जेंटीना टीम के साथ कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ एक दोस्ताना मैच खेलने आए थे।

———————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

इंग्लैंड में साउथ अफ्रीका 27 साल बाद वनडे सीरीज जीता:तीसरे मैच में 5 रन से हराया

साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त मिल गई और सीरीज अपने नाम कर ली। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड में 27 साल बाद वनडे सीरीज जीत लिया। इससे पहले, आखिरी बार 1998 में साउथ अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती थी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply