Arbaaz Khan and Shura blessed with a daughter | अरबाज खान और शूरा के घर बेटी का जन्म: 58 साल की उम्र में दूसरी बार पिता बने एक्टर

Arbaaz Khan and Shura blessed with a daughter | अरबाज खान और शूरा के घर बेटी का जन्म: 58 साल की उम्र में दूसरी बार पिता बने एक्टर


कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान के घर रविवार को बेटी का जन्म हुआ है। शनिवार को शूरा को डिलीवरी के लिए मुंबई के पी.डी. हिंदुजा अस्पताल में एडमिट किया गया था।

अरबाज इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे थे। डिलीवरी के चलते परिवार के कुछ सदस्य भी अस्पताल में पहुंचे। शूरा ने जून में अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि की थी।

बेटी के जन्म के बाद 58 साल की उम्र में अरबाज दूसरी बार पिता बने हैं। शूरा से पहले अरबाज की पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी। उनका बेटा अर्जान 2002 में पैदा हुआ था। हालांकि, 2017 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया।

बता दें कि कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद, अरबाज और शूरा की शादी 24 दिसंबर 2023 को एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी। शादी अरबाज की बहन, अर्पिता खान शर्मा के घर हुई थी।

अरबाज और शूरा की पहली मुलाकात रवीना टंडन की फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी। अरबाज उस फिल्म के प्रोड्यूसर थे, जबकि शूरा लीड एक्ट्रेस की मेकअप आर्टिस्ट थीं। काम के दौरान उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply