18 मिनट पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र
- कॉपी लिंक

एक्ट्रेस वाणी कपूर और पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान की रोमांटिक ड्रामा ‘आबीर गुलाल’ आज यानी 12 सितंबर को भारत के अलावा हर जगह रिलीज कर दिया गया है। अब चर्चा है कि यह फिल्म 26 सितंबर को भारत में रिलीज होगी। इस बारे में दैनिक भास्कर ने जब फिल्म फेडरेशन (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी से बात की तो उन्होंने बताया कि पहले इस खबर का खंडन करता हूं कि यह फिल्म भारत में रिलीज हो होने जा रही है। फिर भी अगर फिल्म के मेकर इसे रिलीज करना चाह रहे है तो हम फिल्म नहीं रिलीज होने देंगे।

फिल्म फेडरेशन के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा- फेडरेशन हमेशा पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध करती आई है। अगर फवाद खान की फिल्म भारत में रिलीज होती है तो हम अपने फेडरेशन और फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से इसका विरोध करेंगे। हम थिएटर मालिकों से भी रिक्वेस्ट करेंगे कि इस तरह की फिल्म को रिलीज ना करें।
आज भी पाकिस्तान की हरकतें भारत के लिए अच्छी नहीं है। फिर भी अगर हम पाकिस्तानी कलाकारों को इज्जत देते हैं, उनकी फिल्मों को रिलीज होने देते हैं तो हिन्दुस्तानी कलाकारों की क्या जगह है। यह हमारा अपमान है। पहलगाम हमले का हम बदला लेने और स्वाभिमान की बात करते हैं तो फिल्म का रिलीज होना बहुत घोर अपमान है। हम इसका विरोध करते हैं और फिल्म को भारत में नहीं रिलीज होने देंगे।

बता दें कि ‘आबीर गुलाल’ पर जम्मू एंड कश्मीर के पहलगाम में हुए पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकार और उनकी फिल्मों को बैन कर दिया गया था। बॉलीवुड हंगामा में छपी खबर के मुताबिक इंडियन स्टोरीज लिमिटेड (यूके) की टीम ने अब इस फिल्म को भारत के सिनेमाघरों 26 सितंबर को रिलीज करने का निर्णय लिया है।