Sunny Kaushal is excited to become an uncle after vicky kaushal and katrina announce good news | चाचू बनने के लिए एक्साइटेड हैं सनी कौशल: कटरीना-विक्की के पेरेंट्स बनने पर कहा- सभी नर्वस हैं; मिड अक्टूबर में हो सकती है डिलीवरी

Sunny Kaushal is excited to become an uncle after vicky kaushal and katrina announce good news | चाचू बनने के लिए एक्साइटेड हैं सनी कौशल: कटरीना-विक्की के पेरेंट्स बनने पर कहा- सभी नर्वस हैं; मिड अक्टूबर में हो सकती है डिलीवरी


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने हाल ही में जल्द पेरेंट्स बनने की अनाउंसमेंट की है। इस पर जल्द ही चाचू बनने वाले विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने पहला पब्लिक रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा है कि बेबी के इंतजार में सभी नर्वस हैं।

सनी कौशल ने हाल ही में बॉम्बे फैशन वीक में रैंप वॉक की। इवेंट के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे जल्द परिवार में आने वाले नन्हे मेहमान के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा, मेरी खुशकिस्मती है, सबके अंदर काफी नर्वस फीलिंग भी है। पहली बार हो रहा है। मैं तो बड़ा एक्साइटेड हूं चाचू बनने के लिए। जब तक हो नहीं जाता, तब तक कोई तैयारी नहीं है।

सितंबर में फैंस को दी विक्की-कटरीना ने गुड न्यूज

कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 23 सितंबर को जल्द पेरेंट्स बनने की घोषणा की है। हालांकि इससे पहले ही कटरीना की प्रेग्नेंसी की खबरें सुर्खियों में आ गई थीं। कपल ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की, जिसमें विक्की खूबसूरती से कटरीना का बेबी बंप थामे नजर आए। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, खुशी से भरे हुए दिलों और आभार के साथ हम अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं।

कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरें सितंबर की शुरुआत से ही सुर्खियों में रहीं। एनडीटीवी की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कटरीना की डिलीवरी अक्टूबर-नवंबर में हो सकती है। हालांकि, कपल की तरफ से डिलीवरी डेट पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

बता दें कि सनी कौशल ने शनिवार को मुंबई में हुए बॉम्बे फैशन वीक में पॉपुलर फैशन ब्रांड रेमंड के लिए रैंप वॉक की थी। उन्होंने ब्लैक 4 पीस सूट पहना था। सनी कौशल ने नौसीखिए और फिर आई हसीन दिलरुबा जैसी फिल्मों में काम किया है। जल्द ही वो एक्ट्रेस यामी गौतम के साथ फिल्म चोर निकल के भागा 2 में नजर आ सकते हैं।



Source link

Leave a Reply