55 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फिल्म ‘दिलवाले’ का गाना ‘गेरुआ’ बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत गानों में गिना जाता है। हाल ही में फिल्ममेकर फराह खान ने बताया कि इस गाने में करीब 7 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।
अपने नए व्लॉग में फराह खान दिल्ली गई थीं। उनके साथ उनके कुक दिलीप भी थे। दोनों ने यहां बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी से मुलाकात की। बातचीत के दौरान ग्रोवर कपल ने बताया कि वे हाल ही में आइसलैंड घूमकर आए हैं।
माधुरी ने कहा कि वे अपनी एक छुट्टी की फोटो के लिए कोई हिंदी गाना ढूंढ रहे थे। तभी फराह को ‘दिलवाले’ का मशहूर गाना ‘गेरुआ’ याद आया।

अशनीर ग्रोवर रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ के पहले सीजन में जज थे।
बातचीत में जब फराह ने बजट का जिक्र किया तो अशनीर और माधुरी हैरान रह गए। फराह ने कहा, आइसलैंड बहुत महंगा है। हमने वहां सिर्फ दो लोगों के साथ वह गाना शूट किया। सिर्फ उस एक गाने पर 7 करोड़ रुपये खर्च हुए, क्योंकि आइसलैंड सबसे महंगी जगह है।

यूट्यूब पर ‘गेरुआ’ के 600 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं।
बता दें कि ‘दिलवाले’ साल 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया था और इसे गौरी खान और रोहित शेट्टी ने मिलकर प्रोड्यूस किया था। इसमें शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म ने दुनियाभर में 376 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी और कई अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट भी हुई थी।