पाटीदार-गायकवाड़ हारे फाइनल, ईशान किशन भी रहे फ्लॉप, इस टीम ने 93 रनों से धो डाला; बन गई चैंपियन

पाटीदार-गायकवाड़ हारे फाइनल, ईशान किशन भी रहे फ्लॉप, इस टीम ने 93 रनों से धो डाला; बन गई चैंपियन



विदर्भ ने रेस्ट ऑफ इंडिया को 93 रनों से हराकर ईरानी कप जीत लिया है. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रेस्ट ऑफ इंडिया (ROI) को चौथी पारी में 361 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया सिर्फ 267 रनों पर सिमट गई और 93 रनों से मैच हार गई. यह तीसरी बार है जब विदर्भ ने ईरानी कप का खिताब (Irani Cup 2025 Winner) जीता है.

फाइनल मुकाबले में आखिरी दिन रेस्ट ऑफ इंडिया ने 30/2 से अपने स्कोर को आगे बढ़ाया. उसे जीत के लिए अभी भी 331 रनों की जरूरत थी. पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले कप्तान रजत पाटीदार सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए. बताते चलें कि ईरानी कप के मैच में मौजूदा रणजी ट्रॉफी चैंपियन का सामना रेस्ट ऑफ इंडिया टीम से होता है.

ईरानी कप के मैच में विदर्भ ने पहले खेलते हुए 342 रनों का स्कोर खड़ा किया था, इसके जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम मात्र 214 रनों पर सिमट गई थी. विदर्भ को पहली पारी में 128 रनों की विशाल बढ़त मिली थी. दूसरी पारी में विदर्भ का बैटिंग लाइन-अप भी डगमगा गया था, जिससे वो सिर्फ 232 रनों पर ऑलआउट हो गई. लेकिन उसे पहली पारी में बढ़त का फायदा मिला. इसलिए उसने चौथी पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया के सामने 361 रनों का लक्ष्य रखा.

फाइनल हारे पाटीदार-गायकवाड़, ईशान किशन फ्लॉप

361 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने 24 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान रजत पाटीदार सिर्फ 10 रन और ऋतुराज गायकवाड़ तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. गायकवाड़ सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. ईशान किशन के पास मौका था कि वो कठिन परिस्थितियों में बड़ी पारी खेलें, लेकिन सिर्फ 35 रन बनाकर चलते बने. आलम यह था कि रेस्ट ऑफ इंडिया ने 133 के स्कोर तक 6 विकेट गंवा दिए थे.

वो तो भला हो यश ढुल और मानव सुथर का, जिनकी 104 रनों की पार्टनरशिप ने रेस्ट ऑफ इंडिया को बहुत बड़ी हार का शिकार बनने से बचाया. ढुल ने 92 रन बनाए, वहीं मानव सुथर 56 रन बनाकर नाबाद लौटे. बता दें कि यह पिछले 8 सालों में तीसरी बार है जब विदर्भ ने ईरानी कप जीता है.

यह भी पढ़ें:

वनडे सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स पड़े बीमार, खाने की जांच रिपोर्ट आई सामने, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी दिया बयान



Source link

Leave a Reply