भारत की शुरुआत एशिया कप 2025 में रिकॉर्ड के साथ हुई, सूर्यकुमार यादव एंड टीम ने यूएई को 9 विकेट से हराया. ये इतिहास में भारतीय टीम की सबसे बड़ी टी20 जीत (बची हुई गेंदों के आधार पर) है. सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. यूएई की पूरी टीम 57 रनों पर सिमट गई, जवाब में भारत ने लक्ष्य को 4.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया. मुकाबले के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव से पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम इसका इंतजार कर रहे हैं.
मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, “टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी क्योंकि मैं देखना चाहता था कि विकेट कैसा खेल रहा है, दूसरी पारी में भी यही स्थिति थी. खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. ग्राउंड पर अच्छी ऊर्जा और जोश की ज़रूरत थी और यही बल्लेबाज़ी में दिखा भी. हाल ही में, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कई खिलाड़ी यहां आए थे. पिच अच्छी ज़रूर लग रही थी, लेकिन साथ में धीमी भी लग रही थी. यहां काफ़ी गर्मी थी, इसलिए लगा कि स्पिनर थोड़ा ज़्यादा दबदबा बना सकते हैं, लेकिन हार्दिक, बुमराह और दुबे ने अच्छा साथ दिया.”
अभिषेक शर्मा ने पहली गेंद से बड़ा प्रहार किया, उन्होंने 16 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 30 रन बनाए. शुभमन गिल ने 9 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए. अभिषेक शर्मा को लेकर सूर्या ने कहा, “वह एक बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं और यही वजह है कि वह इस समय दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज़ हैं. स्कोर चाहे जो भी हो, वह टीम को प्राथमिकता देते हैं, और यह उनकी अविश्वसनीय उपलब्धि है.”
पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर क्या बोले सूर्यकुमार यादव
इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से पाकिस्तान को संदेश देने के सवाल पर उन्होंने कहा, “हम सभी उत्साहित हैं, हर कोई अच्छा खेल खेलना चाहता है और हम वाकई इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.”
Jab India-Pakistan takraye, har jawaab viral ban jaye! ⚡
Dekho #MenInBlue ka jawaab #DPWORLDASIACUP2025 mein, LIVE on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺#SawaalTrendingHai #JawabViralHoga #INDvPAK pic.twitter.com/SJXdcGL4CG
— Sony LIV (@SonyLIV) September 10, 2025
भारत बनाम पाकिस्तान मैच रविवार, 14 सितंबर को है. वो मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के 4 चैनलों पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी.