US Open 2025 final Carlos Alcaraz Vs Jannik Sinner Alcaraz beats Sinner to win US Open and reclaim No1 ranking | अल्काराज ने सिनर को हराकर जीता US ओपन: छठा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया;वर्ल्ड नंबर-1 बने

US Open 2025 final Carlos Alcaraz Vs Jannik Sinner Alcaraz beats Sinner to win US Open and reclaim No1 ranking | अल्काराज ने सिनर को हराकर जीता US ओपन: छठा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया;वर्ल्ड नंबर-1 बने


  • Hindi News
  • Sports
  • US Open 2025 Final Carlos Alcaraz Vs Jannik Sinner Alcaraz Beats Sinner To Win US Open And Reclaim No1 Ranking

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अल्काराज ने दूसरी बार US ओपन का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले 2022 में जीता था। - Dainik Bhaskar

अल्काराज ने दूसरी बार US ओपन का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले 2022 में जीता था।

वर्ल्ड नंबर-2 कार्लोस अल्काराज ने यूएस ओपन 2025 के फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर को हराकर अपना छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया। इसके साथ ही उन्होंने सिनर से वर्ल्ड नंबर-1 का ताज भी छीन लिया। अल्काराज ने दूसरी बार यूएस ओपन खिताब जीता, इससे पहले उन्होंने 2022 में यह ट्रॉफी अपने नाम की थी।

न्यूयॉर्क में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में स्पेनिश खिलाड़ी अल्काराज ने शानदार शुरुआत की और पहला सेट 6-2 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में सिनर ने वापसी करते हुए 6-3 से जीत दर्ज की। तीसरे सेट में अल्काराज ने दबदबा बनाया और सिर्फ एक गेम गंवाते हुए 6-1 से सेट अपने नाम किया। चौथे सेट में सिनर ने कड़ा मुकाबला किया, लेकिन अल्काराज ने 6-4 से जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।

यूएस ओपन से पहले दोनों खिलाड़ी सिनसिनाटी मास्टर्स के फाइनल में भी आमने-सामने हुए थे। उस मैच में चोट के कारण सिनर को बीच में ही मुकाबला छोड़ना पड़ा और अल्काराज चैंपियन बने।

2025 में तीसरी बार भिड़े ग्रैंड स्लैम फाइनल में यह इस साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था जिसमें अल्काराज और सिनर आमने-सामने हुए। जून में हुए फ्रेंच ओपन फाइनल में अल्काराज विजेता बने थे, जबकि जुलाई में विंबलडन के फाइनल में सिनर ने अल्काराज को हराया था।

सेमीफाइनल में अल्काराज ने जोकोविच और सिनर ने ऑगर-अलियासिमे को हराया अल्काराज ने सेमीफाइनल में 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच को 6-4, 7-6(4), 6-2 से हराया। वहीं, सिनर ने कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे को 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

पिछले आठ ग्रैंड स्लैम पर अल्काराज-सिनर का कब्जा पिछली आठ ग्रैंड स्लैम ट्रॉफियां अल्काराज और सिनर ने आपस में बांटी हैं। पिछले 13 ग्रैंड स्लैम में से 10 खिताब इन दोनों खिलाड़ियों के नाम रहे हैं। अब तक अल्काराज 6 और सिनर 4 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं।

US ओपन फाइनल के दौरान अल्काराज और सिनर एक साथ फोटो खिंचवाते हुए।

US ओपन फाइनल के दौरान अल्काराज और सिनर एक साथ फोटो खिंचवाते हुए।

सिनर बने चौथे खिलाड़ी जिन्होंने एक साल में चारों ग्रैंड स्लैम फाइनल खेले सिनर लगातार पांचवें ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे हैं, जिसकी शुरुआत 2024 यूएस ओपन से हुई थी। वह एक साल में सभी चार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले चौथे खिलाड़ी बने। उनसे पहले रॉड लेवर (1969), रोजर फेडरर (2006, 2007, 2008) और नोवाक जोकोविच (2015, 2021, 2023) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

___________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढें… भारत ने हॉकी एशिया कप जीता:डिफेंडिंग चैंपियन साउथ कोरिया को 4-1 से फाइनल हराया; वर्ल्ड कप में भी जगह बनाई

भारत ने मेंस हॉकी एशिया कप 2025 का खिताब जीत लिया है। बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को टीम इंडिया ने डिफेंडिंग चैंपियन साउथ कोरिया को 4-1 से फाइनल हराया। भारत ने चौथी बार यह खिताब जीता। इस जीत के साथ भारत ने 2026 के वर्ल्ड कप में भी जगह बना ली। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply