Punjabi Singer Actor diljit dosanjh | kantara chapter 1 movie | rebel song update | दिलजीत दोसांझ की साउथ सिनेमा में एंट्री: कांतारा चैप्टर-1 में गाना गाया, बोले- मैं भी फिल्म देखने से खुद को रोक नहीं पाया – Jalandhar News

Punjabi Singer Actor diljit dosanjh | kantara chapter 1 movie | rebel song update | दिलजीत दोसांझ की साउथ सिनेमा में एंट्री: कांतारा चैप्टर-1 में गाना गाया, बोले- मैं भी फिल्म देखने से खुद को रोक नहीं पाया – Jalandhar News


कांतारा चैप्टर 1 मूवी में दिलजीत दोसांझ।

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी सिनेमा से निकलकर बॉलीवुड और अब साउथ के सिनेमा भी कदम रख दिया है। उन्होंने इस साल की अवेटेड फिल्मों से एक कांतारा चैप्टर 1 में एक गाना गाया है, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म भी 2 अक्टूबर को

.

जालंधर के दोसांझा गांव के दिलजीत ने इस गीत की शूटिंग के कुछ बिहाइंड द सीन (BTS) अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किए हैं, जिसमें वह अलग ही वेशभूषा में दिख रहे हैं। उनके गाने रेबेल के साथ उनके लुक को भी पसंद किया जा रहा है।

उन्होंने कहा- मुझे खुशी है कि मैंने फिल्म के धमाकेदार ट्रैक ‘रेबेल’ को अपनी आवाज दी है। इस गीत को देशभर में पसंद करने वाले अपने फैंस का मैं धन्यवाद करता हूं।

दिलजीत दोसांझ ने ये फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किए हैं।

दिलजीत दोसांझ ने ये फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किए हैं।

दिलजीत ने शूटिंग की तस्वीरें शेयर कीं पंजाबी सुपरस्टार ने गाने की मेकिंग के दौरान की पर्दे के पीछे की अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। उन्होंने लिखा- मैंने खुद भी बड़े पर्दे पर इसे देखा। मैं इसे देखने की अपनी उत्सुक्ता को छिपा नहीं पाया।

कांतारा चैप्टर 1 वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए कमा चुकी 2 अक्टूबर को रिलीज हुई कांतारा चैप्टर 1 मूल रूप से कन्नड भाषा की फिल्म है। यह 4 दिन में वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। इसमें दिलजीत की अपीयरेंस को खूब सराहा जा रहा है। दिलजीत की एक छोटी लड़की का हाथ पकड़ने हुए जैसे ही एंट्री हो रही है, पंजाब के सिनेमाघरों में सीटियां बज रही हैं। फिल्म के डायरेक्टर और राइटर ऋषभ शेट्टी ने भी इस गीत के लिए दिलजीत दोसांझ की तारीफ की है।



Source link

Leave a Reply