Janhvi Kapoor blushed upon hearing the mention of her boyfriend at the trailer launch | ट्रेलर लॉन्च पर बॉयफ्रेंड का जिक्र सुन शरमाई जान्हवी कपूर: एक्टर रोहित सराफ बोले- ‘इन्हें प्रपोज कर मुझे शिखर से मारा नहीं खाना’

Janhvi Kapoor blushed upon hearing the mention of her boyfriend at the trailer launch | ट्रेलर लॉन्च पर बॉयफ्रेंड का जिक्र सुन शरमाई जान्हवी कपूर: एक्टर रोहित सराफ बोले- ‘इन्हें प्रपोज कर मुझे शिखर से मारा नहीं खाना’


24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जान्हवी कपूर, वरुण धवन, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का ट्रेलर सोमवार को लॉन्च किया गया। लॉन्च इवेंट में वरुण, रोहित और मनीष पॉल जान्हवी संग मस्ती करते नजर आए। इसी दौरान रोहित ने जान्हवी के कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को जिक्र किया, जिस पर एक्ट्रेस शर्माती नजर आईं।

दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान एक जर्नलिस्ट ने वरुण से जान्हवी को कैट स्टाइल में प्रपोज करने कहा। इस सवाल पर वरुण पहले चुटकी लेते हैं फिर कहते हैं- ‘कटरीना कैफ किसी को प्रपोज थोड़ी करेगी। विक्की कौशल ने खुद प्रपोज किया है। हम तीनों में से जाहिर सी बात है रोहित ही करेगा क्योंकि उसकी शादी नहीं हुई है।’

वरुण और जान्हवी इससे पहले फिल्म 'बवाल' में साथ काम कर चुके हैं।

वरुण और जान्हवी इससे पहले फिल्म ‘बवाल’ में साथ काम कर चुके हैं।

इस पर रोहित पूछते हैं क्यों भाई? जवाब में वरुण कहते हैं- ‘कटरीना कैफ जैसी त्वचा सिर्फ रोहित के पास है। कॉमन रोहित।’ इस पर रोहित कहते हैं- ‘मैं शिखर से मार नहीं खाऊंगा भाई।’ उनके इतना कहते हैं जान्हवी चौंकती हैं फिर हंसते हुए उनके कंधे पर थपकी देती हैं। रोहित और वरुण के इस हाजिर जवाबी पर वहां मौजूद सभी ऑडियंस हंसने लगती है।

बता दें कि ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे लिखा और डायरेक्ट शशांक खेतना ने किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं। ये फिल्म दो अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

शिखर और जान्हवी बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं।

शिखर और जान्हवी बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं।

वहीं, जान्हवी और शिखर के रिश्ते की बात करें तो दोनों पिछले कुछ सालों से साथ हैं। जान्हवी अलग-अलग मौके पर शिखर के लिए प्यार जाहिर कर चुकी हैं। उन्होंने कॉफी विद करण शो में शिखर को ‘शिकू’ कहकर बुलाया था। फिर वो फिल्म ‘मैदान’ के प्रीमियर पर शिखर के नाम का लॉकेट पहने भी नजर आईं। इसके अलावा दोनों अक्सर मंदिर, पार्टी, ट्रिप भी साथ दिखते हैं। दोनों एक-दूसरे की फैमिली के साथ भी समय बिताते नजर आते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply