स्पोर्ट्स डेस्क26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का सामना होना है। मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से खोला जाएगा। टॉस 2:30 बजे होगा।
दोनों टीमों को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में हार झलनी पड़ी थी। न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया ने और साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड ने हराया था।
न्यूजीलैंड एक बार 2000 में चैंपियन बनी थी। वहीं, साउथ अफ्रीका अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है।
साउथ अफ्रीका पर न्यूजीलैंड हावी विमेंस वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका पर न्यूजीलैंड हावी रही है। दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 20 वनडे मैच खेले हैं। इसमें न्यूजीलैंड ने 12 और साउथ अफ्रीका ने 8 मैच जीते।
वहीं, वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का 4 बार सामना हुआ है। इसमें न्यूजीलैंड ने 3 और साउथ अफ्रीका ने 1 मैच जीते।

सोफी डिवाइन ने पिछले मैच में शतक लगाया था न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 112 रन की शानदार पारी खेली थीं। पिछले ही मैच में एमेलिया केर ने वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए थे। उनकी गेंदबाजी और मध्यक्रम में बल्लेबाजी दोनों ही महत्वपूर्ण हैं। ली ताहुहु और जेस केर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-3 विकेट लेकर टीम की गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाई।

साउथ अफ्रीका पिछला मैच 10 विकेट से हारी थी साउथ अफ्रीका की शुरुआत टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक रही थी। पिछले मैच में इंग्लैंड ने टीम को सिर्फ 69 रन पर ऑलआउट कर दिया था और मैच 10 विकेट से अपने नाम किया था।

इंदौर में दूसरा मैच खेला जाएगा इंदौर में इस वर्ल्ड कप का दूसरा मैच खेला जाएगा। इंदौर में आज तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मैच के दौरान हल्की बारिश की भी संभावना है। न्यूजीलैंड विमेंस टीम ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला था। इस मैच से पहले यहां कोई विमेंस वनडे नहीं खेला गया था।
होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है, खासकर अगर पिच नमी थोड़ी हो। लेकिन जैसे-जैसे खेले मैच आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है और स्पिनरों को मौका मिलने लगता है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI
- न्यूजीलैंड: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, एमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), जेस केर, इडेन कार्सन, ब्री इलिंग, ली ताहुहु।
- साउथ अफ्रीका: ताजमिन ब्रिट्ज, लौरा वॉलवार्ट (कप्तान), नदिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, सुने लुस, मारिजान कैप, नोंडुमिसो शंगासे, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), मसाबाता क्लास, तुमी सेखुखुने।
मैच कहां देखें? भारत में दर्शक स्टार नेटवर्क और जियोहॉटस्टार ऐप पर सभी मैच लाइव देख सकेंगे। आप दैनिक भास्कर ऐप पर भी मैच के लाइव अपडेट्स, मोमेंट्स, रिकॉर्ड्स देख सकते हैं।