बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के लिए इलेक्शन कमीशन सोमवार (6 अक्टूबर) शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इलेक्शन की तारीखों की आधिकारिक घोषणा के साथ-साथ यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि चुनाव कितने चरण में खत्म होगा. कयास लगाया जा रहा है कि बिहार में दो चरणों में मतदान पूरा हो सकता है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने स्पष्ट कर दिया था कि आगामी चुनाव 22 नवंबर से पहले खत्म संपन्न हो जाएगा. बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है.
‘पीटीआई’ की रिपोर्ट के मुताबिक राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग से अक्टूबर के अंत में छठ पर्व के तुरंत बाद चुनाव कराने का आग्रह किया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके. त्योहार की वजह से बड़ी संख्या में बाहर काम करने वाले लोग घर लौटते हैं.
चुनाव आयोग दिल्ली में करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. आयोग ने 4 और 5 अक्टूबर को बिहार का दौरा किया था. इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने राजनीतिक दलों, अधिकारियों और पुलिस विभाग से संपर्क किया था. इस दौरान कानून व्यवस्था और मतदान केंद्रों की व्यवस्था को लेकर बातचीत हुई थी.
आज होगा बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग की PC शाम 4 बजे@anchorjiya#BiharElections2025 #ElectionAnnouncement #BiharPolls #ECI pic.twitter.com/y6FWyEnw4Y
— ABP News (@ABPNews) October 6, 2025
बिहार चुनाव से ठीक पहले आयोग ने किए बड़े बदलाव
चुनाव आयोग ने बिहार इलेक्शन से ठीक पहले कई बदलाव भी किए हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार रविवार (5 अक्टूबर) को बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में एक मतदान केंद्र में 1,200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में कुल 90 हजार बूथ रहेंगे. इस बार किसी भी बूथ पर 1,200 से ज्यादा वोटरों का नाम नहीं रहेगा. आम तौर पर 1,500 या उससे अधिक मतदाता होने पर लंबी लाइन लग जाती थी. अब इसे रोका जा सकता है.
बता दें कि 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए थे. पहले चरण में 28 अक्टूबर 2020 को 71 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी, जबकि दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीट और तीसरे चरण में 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. मतगणना 10 नवंबर को हुई थी.