दो चरणों में बिहार चुनाव, 7 राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव, जानें कब होगी वोटिंग और कब आएंगे नतीजे

दो चरणों में बिहार चुनाव, 7 राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव, जानें कब होगी वोटिंग और कब आएंगे नतीजे



बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आ चुकी है. निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. विधानसभा चुनाव 2 चरणों में होंगे. 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान और 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.
 चुनाव प्रक्रिया 40 दिन चलेगी.

नामांकन की आखिरी तारीख
चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि पहले चरण के चुनाव का गैजेट नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर को जारी होगा और दूसरे चरण का 13 अक्टूबर को. पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर होगी और दूसरे की 30 अक्टूबर. स्क्रूटनी की तारीख 18 और 21 अक्टूबर होगी. नामांकन वापस लेने की तारीख 20 और 23 अक्टूबर तय की गई है.

8 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव की तारीखों का भी ऐलान
चुनाव आयोग ने 7 राज्यों में 8 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की तारीख का भी घोषणा की है. इन चुनावों के मतदान 11 नवंबर, 2025 को डाले जाएंगे. जिन सीटों पर उपचुनाव होंगे, उनमें राजस्थान की अंटा, जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नागरोटा, पंजाब की तरनतारन, झारखंड की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, मिजोरम की डांपा और ओडिशा की नुआपाड़ा सीट शामिल हैं. इन सीटों पर भी चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को ही आएंगे. 



Source link

Leave a Reply