Pakistan Vs India WC 2025; Sidra Amin | ICC Demerit Point | ICC ने पाकिस्तानी बैटर सिद्रा अमीन को डिमेरिट पॉइंट दिया: फटकार भी लगाई; भारत के खिलाफ आउट होने के बाद क्रीज पर बैट पटका था

Pakistan Vs India WC 2025; Sidra Amin | ICC Demerit Point | ICC ने पाकिस्तानी बैटर सिद्रा अमीन को डिमेरिट पॉइंट दिया: फटकार भी लगाई; भारत के खिलाफ आउट होने के बाद क्रीज पर बैट पटका था


दुबई15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सिद्रा अमीन ने भारतीय टीम के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड कप मैच में 81 रन की पारी खेली थी। - Dainik Bhaskar

सिद्रा अमीन ने भारतीय टीम के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड कप मैच में 81 रन की पारी खेली थी।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तानी बैटर सिद्रा अमीन को एक डिमेरिट पॉइंट दिया है। इतना ही नहीं, 33 साल की इस बल्लेबाज को फटकार भी लगाई है। सिद्रा ने भारत के खिलाफ मुकाबले में आउट होने के बाद बैट को क्रीज पर पटक दिया था।

काउंसिल ने सोमवार को जारी बयान में कहा, ‘सिद्रा को भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 का दोषी पाया गया है। जिसका विवरण आर्टिकल 2.2 में दिया गया है।’ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को भारत ने 88 रनों के बड़े अंतर से जीता था।

वीडियो में देखिए पूरी घटना

राणा की बॉल पर कैच आउट हुईं सिद्रा अमीन

40वें ओवर की 5वीं बॉल पर सिद्रा अमीन ने स्वीप करना चाहा और थर्ड अंपायर के पास खड़ी भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को कैच थमा बैठीं। खराब शॉर्ट से निराश होकर सिद्रा ने अपने बैट को क्रीज पर पटक दिया। जोकि ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 का उल्लंघन है।

इसके अनुसार, अगर कोई खिलाड़ी इंटरनेशनल मैच के दौरान अपने क्रिकेट उपकरण जैसे- बैट, हेलमेट और ग्लब्स को या फिर कपड़े को मैदान पर पटकता है, तो वह इसका दोषी माना जाएगा।

सिद्रा अमीन का विकेट सेलिब्रेट करती भारतीय गेंदबाज स्नेह राणा।

सिद्रा अमीन का विकेट सेलिब्रेट करती भारतीय गेंदबाज स्नेह राणा।

क्या कहता है कोड ऑफ कंडक्ट का नियम

ICC कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक, लेवल-1 और लेवल-2 के उल्लंघन पर 1 से 2 डिमेरिट पॉइंट्स के साथ शून्य से 50 फीसदी मैच फीस लगती है। लेवल-3 के उल्लंघन करने पर 6 टेस्ट और 12 वनडे का सस्पेंशन मिलता है। सिद्रा पर 1 डिमेरिट पॉइंट का जुर्माना लगाया गया है।

  • 24 महीने के अंदर चार या अधिक डिमेरिट पॉइंट मिलने पर वे सस्पेंशन पॉइंट में बदल जाते हैं। खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगता है।
  • 2 सस्पेंशन पॉइंट होने पर खिलाड़ी को एक टेस्ट, 2 वनडे या फिर 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों (जो भी पहले आए) के लिए बैन किया जाता है।
  • डिमेरिट पॉइंट किसी खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ के डिसिप्लिन रिकॉर्ड में 24 महीने तक रिकॉर्ड में रहते हैं, फिर हटा दिए जाते हैं।

सिद्रा अमीन ने 81 रन की पारी खेली

सिद्रा अमीन ने भारत के खिलाफ 106 बॉल पर 81 रन की पारी खेली। वे नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरीं और एक छोर से पारी को संभाला। हालांकि सिद्रा अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। 40वें ओवर में उनके आउट होने के बाद पूरी पाकिस्तानी टीम 43 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई।

सिद्रा अमीन ने भारत के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली।

सिद्रा अमीन ने भारत के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली।

——————————————————

विमेंस वर्ल्डकप से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

भारत ने लगातार चौथे संडे पाकिस्तान को हराया; विमेंस वर्ल्ड कप में 88 रन से जीती टीम इंडिया

भारत ने विमेंस वर्ल्ड कप में रविवार को पाकिस्तान पर 88 रन से एकतरफा जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारतीय टीम दो मैचों से चार पॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। भारत ने क्रिकेट में लगातार चौथे रविवार को पाकिस्तान को मात दी है। इससे पहले 14, 21 और 28 सितंबर को मेंस एशिया कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को लगातार तीन मैचों में हराया था। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply