Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप से पहले नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी आए आमने-सामने, जानिए फिर क्या हुआ

Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप से पहले नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी आए आमने-सामने, जानिए फिर क्या हुआ


Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 आज से शुरू हो रहा है. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं. दोनों टीमें अपने-अपने ट्रेनिंग सेशन के दौरान जमकर पसीना बहा रही है. ट्रेनिंग के दौरान दोनों टीमें आमने-सामने भी आई लेकिन खास बात यह रही कि जब दोनों एक ही जगह प्रैक्टिस करने पहुंचे, तो खिलाड़ियों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई.

जब आमने-सामने आए भारत-पाक?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक ही जगह पहुंचे, तो उनके बीच कोई “हाय-हैलो” तक नहीं हुआ. दोनों कैंप्स ने अपनी-अपनी प्रैक्टिस पूरी की और बिना बातचीत किए मैदान से लौट गए. यह साफ दिखा कि मैदान पर उतरने से पहले दोनों टीमें एक-दूसरे को लेकर कितनी गंभीर और केंद्रित हैं.

भारतीय टीम की तैयारी 

भारतीय टीम ने दुबई में आईसीसी क्रिकेट अकादमी में अपना दूसरा ट्रेनिंग सेशन रखा था. टीम का यह सेशन तीन घंटे से ज्यादा चला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों ने लगभग एक-एक घंटे तक बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की. कोच गौतम गंभीर ने टीम की तैयारी पर कड़ी नजर रखी. टीम के ट्रेनर एड्रियन ले रॉक्स ने खिलाड़ियों को फिटनेस ड्रिल कराई, जबकि सितांशु कोटक स्कोरिंग का जिम्मा संभालते नजर आए.

पाकिस्तान ने भी की खास पिच पर प्रैक्टिस

वहीं पाकिस्तान की टीम ने भी एशिया कप से पहले अपनी तैयारियां तेज कर दीं. उन्होंने नेट्स एरिया के उस हिस्से में अभ्यास किया जो काफी अलग-थलग था. वहां उन्होंने ऐसी पिचों पर प्रैक्टिस की जहां गेंद टर्न और असमान उछाल दे रही थी. पाकिस्तान की रणनीति साफ दिखी कि वे भारत के खिलाफ बड़े मैच से पहले कठिन परिस्थितियों में खुद को तैयार करना चाहते हैं.

भारत का ब्रोंको ड्रिल

शनिवार शाम भारतीय टीम ने खास फिटनेस ड्रिल ‘ब्रोंको टेस्ट’ भी किया. खिलाड़ियों को पांच-पांच के तीन ग्रुप में बांटा गया. इस दौरान गौतम गंभीर खुद टीम को प्रोत्साहित करते दिखे. यह ड्रिल खिलाड़ियों को मैच के दिन की परिस्थितियों के लिए तैयार करने के मकसद से कराया गया.

हाई-वोल्टेज मुकाबले पर निगाहें

एशिया कप का आगाज 9 सितंबर को हांगकांग और अफगानिस्तान के बीच अबू धाबी में होगा. टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. हालांकि, सबकी नजरें 14 सितंबर को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर टिकी हैं. पुलवामा हमले के बाद दोनों टीमों के बीच यह पहला टकराव होगा, ऐसे में इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. 





Source link

Leave a Reply