लाइफ में बढ़ रही है नेगेटिविटी, आजमाएं इन उपायों को, महसूस करेंगे ऊर्जा और आनंद

लाइफ में बढ़ रही है नेगेटिविटी, आजमाएं इन उपायों को, महसूस करेंगे ऊर्जा और आनंद



अगर आपकी लाइफ में लगातार नेगेटिविटी बढ़ रही है। तमाम प्रयासों के बावजूद भी आप इससे बाहर नहीं निकल पा रहे हैं तो आप वास्तुशास्त्र में बताए गये टिप्स फॉलो कर सकते हैं। मान्यता है कि इन बातों को फॉलो करने से लाइफ की सारी नेगेटिविटी अपने आप दूर हो जाती है। आइए जानते हैं

घर में नियमित रूप से करें इसका प्रयोग
वास्तुशास्त्र के अनुसार जब भी आपकी लाइफ में नेगेटिविटी बढ़ने लगे तो घर में सुगंध का होना जरूरी है। इसलिए घर में नियमित रूप से सुगंधित धूपबत्ती या मोमबत्ती जलानी चाहिए। इससे घर में रहने वाले सभी लोगों के जीवन में पॉजिटिविटी का संचार होता है।

घर में इन्हें पनपने से रोकना है बेहद जरूरी
वास्तुशास्त्र के अनुसार जब लाइफ में नेगेटिविटी बढ़ रही हो तो घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ध्यान रखें कि घर में किसी भी जगह पर जाले नहीं होने चाहिए। क्योंकि घर में लगे जाले जीवन में नकारात्मकता का संचार करते हैं। इसलिए इन्हें तुरंत हटा देना चाहिए।

घर में इन चीजों का रखना चाहिए खास ख्याल
वास्तुशास्त्र के अनुसार जब अचानक ही लाइफ में कार्यक्षेत्र या फिर व्यक्तिगत कारणों से नेगेटिविटी आपके ऊपर हावी होने लगे। या फिर प्रयासों के बावजूद भी नकारात्मकता कम न हो तो ऐसे में ध्यान रखें कि कहीं आप अपने घर में जूठे बर्तन तो नहीं रख देते। या फिर बेडरूम में अल्कोहल तो नहीं रखते। ऐसा करने से भी लाइफ में नेगेटिविटी बढ़ती है।



Source link

Leave a Reply