Australia ODI T20 Squad Vs India; Mitchell Marsh | Mitchell Starc | ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान किया: लाबुशेन हुए बाहर, रेनशॉ को डेब्यू का मौका मिल सकता है

Australia ODI T20 Squad Vs India; Mitchell Marsh | Mitchell Starc | ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान किया: लाबुशेन हुए बाहर, रेनशॉ को डेब्यू का मौका मिल सकता है


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि उनके क्वींसलैंड साथी मैट रेनशॉ को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा, मिशेल स्टार्क की वनडे क्रिकेट में वापसी हुई है, जो पिछले साल नवंबर के बाद पहली बार इस फॉर्मेट में खेलेंगे।

टीम इंडिया इस महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां उसे तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे और पहले दो टी-20 मुकाबलों के लिए टीम ऐलान किया है।

लाबुशेन का हालिया प्रदर्शन खराब रहा लाबुशेन को वनडे टीम से बाहर करने की सबसे बड़ी वजह उनका खराब प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अपनी पिछली 10 पारियों में सिर्फ 47 रन की सर्वोच्च पारी खेली है। अब वे घरेलू शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर टेस्ट टीम में वापसी की कोशिश करेंगे। उन्होंने सीजन की शुरुआत तस्मानिया के खिलाफ 160 रन की पारी से की थी।

मैट रेनशॉ की वनडे में एंट्री रेनशॉ को लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ की ओर से श्रीलंका के खिलाफ डार्विन में शतक जड़ा था।50 ओवर फॉर्मेट में वे आम तौर पर नंबर 3 या 4 पर बल्लेबाजी करते हैं और नवंबर 2021 से उन्होंने 48.68 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल हैं।

वे पहले भी 2022 में पाकिस्तान दौरे के लिए टीम में चुने गए थे, लेकिन तब उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। अब उनके पास भारत के खिलाफ पहली बार वनडे में खेलने का मौका है।

मैट रेनशॉ ऑस्ट्रेलिया के 14 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, हालांकि वनडे और टी-20 में अब तक डेब्यू नहीं किया है।

मैट रेनशॉ ऑस्ट्रेलिया के 14 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, हालांकि वनडे और टी-20 में अब तक डेब्यू नहीं किया है।

स्टार्क की वापसी, केरी पहले मैच से बाहर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वनडे टीम में वापसी हुई है। वे पिछले साल नवंबर के बाद पहली बार वनडे खेलेंगे। विकेटकीपर एलेक्स केरी पहले मैच (पर्थ) में नहीं खेलेंगे क्योंकि वे अपने राज्य साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए शेफील्ड शील्ड मैच में खेलेंगे।

उनकी जगह जोश इंगलिस विकेटकीपिंग करेंगे, जो पिंडली की चोट से उबर चुके हैं। जोश इंग्लिस, जो हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, अब पूरी तरह फिट हैं और वनडे और टी20 दोनों स्क्वॉड में शामिल हैं।

मिचेल स्टार्क ने आखिरी वनडे मुकाबला पिछले साल नवंबर में खेला था।

मिचेल स्टार्क ने आखिरी वनडे मुकाबला पिछले साल नवंबर में खेला था।

ग्लेन मैक्सवेल टी-20 से बाहर ग्लेन मैक्सवेल टूटी हुई कलाई के कारण टी-20 सीरीज से बाहर रहेंगे। कैमरन ग्रीन वनडे टीम में शामिल हैं, लेकिन टी-20 नहीं खेलेंगे ताकि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए शेफील्ड शील्ड में हिस्सा लें सकें।

ऑलराउंडर कूपर कॉनॉली और मिशेल ओवेन को मौका ऑलराउंडर कूपर कॉनॉली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट लेकर प्रभावित किया था और ऑस्ट्रेलिया-ए के भारत दौरे पर भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्हें वनडे स्क्वॉड में बरकरार रखा गया है। मिशेल ओवेन, जो दक्षिण अफ्रीका सीरीज में कनकशन के कारण नहीं खेल पाए थे, अब वनडे डेब्यू के लिए तैयार हैं।

टी-20 में नाथन एलिस की वापसी टी20 सीरीज के लिए पहले दो मैचों के लिए 14 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया गया है। इसमें नाथन एलिस की वापसी हुई है, जो न्यूजीलैंड दौरे पर अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण नहीं खेल पाए थे। सीन एबॉट को वनडे स्क्वॉड में जगह नहीं मिली, लेकिन वह टी20 स्क्वॉड में बने हुए हैं। चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए स्क्वॉड को एकजुट रखा गया है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए शेफील्ड शील्ड में मौका दिया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम मिचेल मार्श (कप्तान), ज़ेवियर बार्टलेट, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा।

पहले दो टी-20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, ज़ेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा।

_____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

विमेंस वर्ल्ड कप में आज इंग्लैंड vs बांग्लादेश:वनडे में दूसरी बार होगा सामना, बारिश डाल सकती है खलल

विमेंस वर्ल्ड कप में आज चार बार की चैंपियन इंग्लैंड का सामना लीग स्टेज में बांग्लादेश से होगा। मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। टॉस हर मैच की तरह 2:30 बजे होगा। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply