रिंकू सिंह अभी दुबई में हैं, जहां टीम इंडिया 14 सितंबर को एशिया कप 2025 में अपना अगला मैच पाकिस्तान के साथ खेलेगी. इससे पहले रिंकू सिंह ने प्रिय सरोज के साथ अपने रिश्तों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. बता दें कि कुछ समय पहले ही रिंकू और प्रिया की सगाई हुई है, दोनों की नवंबर में शादी होनी थी लेकिन अब शायद उसे अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है. रिंकू ने बताया कि कैसे आईपीएल में उन 5 छक्कों ने उनके रिश्ते को भी मजबूत किया, क्योंकि प्रिया रोने लगी थी.
रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 के 13वें मैच में लगातार 5 छक्के लगाए थे, वो भी तब जब केकेआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे. किसी को नहीं लगा था कि अब केकेआर इस मैच को जीत सकती है, लेकिन उमेश यादव ने पहली गेंद पर सिंगल लेकर रिंकू को स्ट्राइक दी और उन्होंने लगातार 5 गेंदों में 5 छक्के मारकर अपनी टीम को विजयी बना दिया.
2 साल बाद रिंकू सिंह ने किया खुलासा
रिंकू सिंह ने अब 2 साल उस घटना को याद करते हुए बताया कि कैसे उसने प्रिया के साथ उनके रिश्ते को मजबूत बनाया. राज शमनी के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि उस समय प्रिया सरोज के पिता को ये नहीं पता था कि मैं कौन हूं. बता दें कि सांसद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सिंह भी सांसद रह चुके हैं, वर्तमान में वह विधायक हैं.
रिंकू सिंह ने आगे बताया कि जब उन्होंने वो पारी खेली तब प्रिया सरोज भावुक हो गई थीं. वह फोन पर रो रही थी. साची दीदी (क्रिकेटर नितीश राणा की पत्नी) ने मुझे बताया कि प्रिया काफी भावुक हो गई थीं.
रिंकू ने आगे कहा कि वो दिन मेरे लिए बहुत बड़ा था. 5 छक्कों के बाद लोग मुझे जानने लगे थे, इसलिए मुझे लग रहा था कि अब चीजें शायद आसान हो जाएंगी. रिंकू ने बताया कि उस समय उनके पिता (तूफानी सरोज) को नहीं पता था कि मैं कौन हूं. उन्हें क्रिकेट में भी कोई दिलचस्पी नहीं थी, इसलिए प्रिया के पिता मेरे बारे में ज्यादा नहीं जानते थे.
5 छक्कों ने रातोंरात बदली जिंदगी
यश दयाल के इस ओवर में 5 छक्के लगाने के बाद रिंकू सिंह की जिंदगी बदल गई, रिंकू को पहचान मिल गई थी. उन्होंने कहा कि मैंने जो मेहनत की, उसका फल मुझे उसी मैच में मिला. उनके सोशल मीडिया पर फ़ॉलोअर्स बढ़ने लगे थे. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज अगले साल शादी कर सकते हैं, दोनों ने इसी साल जून में सगाई की थी.