Pawan Singh was alerted by his wife’s message. | एक्टर पवन सिंह को पत्नी ज्योति की खुली चुनौती: अगर आप सच्चे तो मेरे साथ मीडिया के सामने जवाब दीजिए – Lucknow News

Pawan Singh was alerted by his wife’s message. | एक्टर पवन सिंह को पत्नी ज्योति की खुली चुनौती: अगर आप सच्चे तो मेरे साथ मीडिया के सामने जवाब दीजिए – Lucknow News


भोजपुरी स्टार पवन सिंह और पत्नी के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। पत्नी ज्योति सिंह ने एक्टर को चैलेंज किया है। उन्होंने कहा कि अब चारदीवारी की बात नहीं रह गई है। अगर आप सच बोल रहे हैं तो आज मेरे साथ मीडिया के सामने बैठिए और जवाब दीजिए।

.

ज्योति सिंह अभी भी पवन सिंह के लखनऊ के अंसल सिटी के सेलिब्रिटी अपार्टमेंट में स्थित घर में हैं। वह रविवार को बिहार से यहां पहुंची थीं। करीब डेढ़ घंटे तक उनकी पवन सिंह के बात हुई थी। इसके बाद एक्टर वहां से चले गए। इसके बाद जमकर ड्रामा हुआ था।

ज्योति सिंह एक वीडियो भी सामने आया था। इसमें वह फूट-फूटकर रोते हुई नजर आई थीं। पवन सिंह पर पुलिस बुलाने का आरोप भी लगाया था। इसके बाद सोमवार रात 12 बजे पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर सफाई दी। पत्नी पर चुनाव लड़वाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया। इसके 3 घंटे बाद पत्नी ने भी इंस्टाग्राम पर पवन सिंह को जवाब दिया।

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लखनऊ के अंसल गोल्फ सिटी स्थित घर पहुंची थीं। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ था।

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लखनऊ के अंसल गोल्फ सिटी स्थित घर पहुंची थीं। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ था।

पहले जानिए 5 अक्टूबर को क्या हुआ था…

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह रविवार को पवन सिंह के लखनऊ वाले फ्लैट पर पहुंची थीं। पूरी रात जमकर ड्रामा हुआ था। ज्योति सोशल मीडिया पर लाइव आई थीं। फूट-फूटकर रोते हुए कहा था- पवन जी ने पुलिस थाने में FIR की है। मुझे लेने के लिए पुलिस आई है। मैं इतना परेशान हो चुकी हूं कि जहर खाकर मर जाऊंगी। ऐसे इस घर से नहीं जाऊंगी। यहां से मेरी अर्थी ही उठेगी।

दरअसल, ज्योति और पवन सिंह के बीच घर में करीब डेढ़ घंटे बातचीत हुई थी। फिर पवन वहां से चले गए। ज्योति घर पर रहीं। पवन ने दूसरे फ्लैट में रात काटी। ज्योति के भाई दुर्गेश सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया था कि जीजा घर नहीं आए।

सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस से ज्योति सिंह की काफी देर तक बहस हुई थी।

सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस से ज्योति सिंह की काफी देर तक बहस हुई थी।

अब इंस्टाग्राम पर छिड़ी जंग को सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए…

पहले पवन सिंह ने लिखा- ज्योति ने चुनाव लड़ने की रट लगाई

पवन सिंह ने लिखा- मैं अपने जीवन में एक हीं बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है। क्या मैं आप सब की जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा, जिनकी बदौलत यहां तक पहुंचा। उन्होंने इस प्रकरण को लेकर तीन बातें कहीं-

  • पहली- क्या यह सच नहीं है कि कल सुबह आप मेरी सोसाइटी में आईं तो मैंने ससम्मान आपको अपने घर पर बुलाया और करीब 1:30 घंटे हमलोगों की बात हुई?
  • दूसरी- आपके द्वारा बस एक ही रट कि मुझे चुनाव लड़वाइए कैसे भी, जो कि मेरे बस का नहीं?
  • तीसरी- समाज में भ्रम फैलाया गया कि मैंने पुलिस बुलाई, जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस सुबह से वहां इसलिए मौजूद थी, ताकि जो भी हो उनकी उपस्थिति में हो। कहीं भी आपके साथ आए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी न हो।

ज्योति का 3 घंटे बाद जवाब- जनता के सामने मेरे साथ बैठिए

ज्योति ने लिखा- ‘आदरणीय पतिदेव पवन सिंह जी, क्या सच है और क्या झूठ, यह हमारी देवतुल्य जनता को भी जानने का अधिकार है। हम सही हों या आप सही हों, कल मिलकर मीडिया के सामने बैठते हैं। आप भी बैठिए और मैं भी बैठूंगी, क्योंकि यह अब चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रह गई है।

मैं जानती हूं कि मैं अपनी बात सिद्ध कर सकती हूं। यदि आप भी ऐसा कर सकते हैं, तो हमारी जनता के सामने आइए और खुलकर बात कीजिए। जहां तक चुनाव का प्रश्न है, यदि आप मुझे जीवनभर के लिए पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी, क्योंकि हम सत्ता के लिए अपनों का इस्तेमाल करने में विश्वास नहीं रखते हैं।

जहां तक आपने ‘डेढ़ घंटे बैठने’ की बात कही है, तो आपके फ्लैट में मेरे आने और वहां से जाने की सारी फुटेज सीसीटीवी में उपलब्ध है। मैं आशा करती हूं कि यदि आप सच्चे हैं, तो हमारी जनता के सामने मेरे साथ बैठेंगे, आपकी पत्नी, ज्योति।’

हाई प्रोफाइल ड्रामे में विवाद में करणी सेना की एंट्री

पवन सिंह और ज्योति के विवाद में अब करणी सेना की एंट्री हो गई है। सोमवार देर शाम ज्योति सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह से मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर की। ज्योति सिंह से मिलने के लिए वीर प्रताप लखनऊ पहुंचे। मदद का वादा किया।

फेसबुक स्टोरी पर वीर प्रताप से बातचीत का एक वीडियो भी शेयर किया

ज्योति सिंह ने अपने फेसबुक स्टोरी पर वीर प्रताप से बात करते हुए का एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में ज्योति बोलती हैं कि पवन सिंह से हम बोले कि आप एक बार बैठकर बात कर लीजिए, हमको लेकर आप क्या समझ रखे हैं।

लखनऊ में करणी सेना के वीर प्रताप सिंह ने ज्योति सिंह से मुलाकात की।

लखनऊ में करणी सेना के वीर प्रताप सिंह ने ज्योति सिंह से मुलाकात की।

पवन सिंह ने गार्डों से कहा था- मेरी परमिशन के बिना कोई फ्लैट में न आए

इस बीच भास्कर रिपोर्टर पवन सिंह के अपार्टमेंट पहुंचे और ज्योति सिंह से मिलने की कोशिश की। लेकिन, सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया। कहा- बिना अनुमति मिलने नहीं दिया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया- ज्योति सिंह के फ्लैट पर आने की जानकारी उन्हें पहले ही मिल चुकी थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दे दिए थे।

सोसाइटी के सुरक्षा गार्डों के अनुसार, दो दिन पहले ही किसी ने फोन कर यह सूचना दी थी कि बलिया से कुछ लोग पवन सिंह के फ्लैट पर आ सकते हैं। पवन सिंह की ओर से यह साफ कहा गया था कि बिना मेरी परमिशन के कोई मेरे फ्लैट में एंट्री नहीं करेगा।

रविवार को एक महिला ने पीछे के गेट से घुसने की कोशिश की, लेकिन गार्ड ने रोक दिया। बाद में पता चला कि वो पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह हैं। इसके बाद वे अपने भाई और बहन के साथ मुख्य गेट से भीतर गई और पवन सिंह के फ्लैट में चली गईं।

अंसल सिटी में सेलिब्रिटी गार्डन अपार्टमेंट। यहां ज्योति सिंह 2 दिन से रुकी हुई हैं।

अंसल सिटी में सेलिब्रिटी गार्डन अपार्टमेंट। यहां ज्योति सिंह 2 दिन से रुकी हुई हैं।

2018 में पवन सिंह ने की दूसरी शादी

पवन सिंह की पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी। लेकिन शादी के एक साल बाद ही नीलम ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद 2018 में पवन सिंह ने बलिया की रहने वाली ज्योति सिंह से दूसरी शादी की।

हालांकि, शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई। ज्योति सिंह ने पवन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल की, लेकिन कोर्ट में काउंसिलिंग के दौरान दोनों एक साथ रहने को सहमत हो गए। इसके बाद कई तस्वीरें पवन सिंह और ज्योति सिंह की सामने आई।

लोकसभा चुनाव में पति के लिए किया था प्रचार

2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। ज्योति सिंह ने अपने पति पवन सिंह के चुनाव प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। चुनाव में पवन सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे। लोकसभा चुनाव के बाद से ही ज्योति सिंह लगातार काराकाट संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान में लगी हैं।

विधानसभा चुनाव लड़ने का दावा कर चुकी हैं ज्योति सिंह

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह कई दफा यह दावा कर चुकी हैं कि वो 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। वो काराकाट विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी लगातार ठोक रही हैं। हालांकि, ज्योति सिंह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी ये अब तक उन्होंने साफ नहीं किया है।

……………………………………….

ये भी पढ़ें

लखनऊ में सिंगर पवन सिंह की पत्नी फूट-फूटकर रोईं:बिहार से मिलने पहुंचीं, पुलिस के सामने कहा- इस घर से मेरी लाश जाएगी

भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रही तनातनी बढ़ती जा रही है। रविवार को ज्योति सिंह बिहार से लखनऊ पहुंचीं। लेकिन, अंसल गोल्फ सिटी स्थित पवन सिंह के घर में हंगामा खड़ा हो गया। दरअसल, यहां ज्योति की पवन सिंह से करीब डेढ़ घंटे मुलाकात हुई। फिर पवन सिंह कहीं चले गए। उनके जाने के बाद पुलिस ज्योति को लेने पहुंच गई। इस पर हंगामा हो गया। ज्योति ने एक वीडियो बनाया। जिसमें वो फूट-फूट कर रोती नजर आईं। पूरी खबर पढ़िए



Source link

Leave a Reply