1947 Lahore Movie ; Karan Deol Final Shooting Begins Khalsa College | Amritsar | अमृतसर में फिल्म ‘1947 लाहौर’ की शूटिंग शरू: करण देओल ने खालसा कॉलेज की तस्वीर सांझा की; राजकुमार संतोषी कर रहे निर्देशन – Amritsar News

1947 Lahore Movie ; Karan Deol Final Shooting Begins Khalsa College | Amritsar | अमृतसर में फिल्म ‘1947 लाहौर’ की शूटिंग शरू: करण देओल ने खालसा कॉलेज की तस्वीर सांझा की; राजकुमार संतोषी कर रहे निर्देशन – Amritsar News


बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे अभिनेता करण देओल की अपकमिंग फिल्म ‘1947 लाहौर’ का अंतिम शूटिंग शेड्यूल अमृतसर में शुरू हो गया है। शूट की शुरुआत के साथ ही करण ने खालसा कॉलेज परिसर से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। जिसमें कॉलेज की ऐतिहासिक इम

.

तस्वीरों से अनुमान लगाया जा सकता है कि अमृतसर का यह प्रतिष्ठित कॉलेज फिल्म की कहानी के लिए एक प्रमुख लोकेशन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। खास बात है कि कई बॉलीवुड फिल्में जैसे वीर-जारा की शूटिंग भी यहां हो चुकी है।

करण देओल की तरफ से की गई पोस्ट।

करण देओल की तरफ से की गई पोस्ट।

आमिर खान हैं फिल्म निर्माता

फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक राजकुमार संतोषी कर रहे हैं, जबकि इसके निर्माता आमिर खान हैं। यह फिल्म 1947 में बंटवारे के समय पर आधारित बताई जा रही है, जो उस समय के दर्द, संघर्ष और रिश्तों की कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करेगी।

फिल्म की खासियत यह है कि इसमें पहली बार दर्शकों को करण देओल और उनके पिता सनी देओल एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं।

सनी देओल के साथ करण देओल। इस फिल्म में सनी देओल व करण देओल दोनों साथ दिखाई देंगे।

सनी देओल के साथ करण देओल। इस फिल्म में सनी देओल व करण देओल दोनों साथ दिखाई देंगे।

दो हफ्ते तक चलेगा शूट

जानकारी के मुताबिक, फिल्म का यह अंतिम शेड्यूल करीब दो हफ्तों तक चलेगा, जिसके बाद पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू किया जाएगा। उम्मीद है कि ‘1947 लाहौर’ अगले वर्ष 2026 की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।



Source link

Leave a Reply