Punjab flood: Salman Khan came forward to help | पंजाब बाढ़: मदद के लिए आगे आए सलमान खान: एक्टर के एनजीओ ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भेजी 5 नावें, गांवों को भी लेंगे गोद

Punjab flood: Salman Khan came forward to help | पंजाब बाढ़: मदद के लिए आगे आए सलमान खान: एक्टर के एनजीओ ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भेजी 5 नावें, गांवों को भी लेंगे गोद


11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब में बाढ़ की मार झेल रहे लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आगे आए हैं। एक्टर की फाउंडेशन की तरफ से बाढ़ राहत के लिए 5 नावें भेजी गई हैं। आम आदमी पार्टी के जनरल सेक्रेटरी और पंजाब टूरिज्म के चेयरमैन दीपक बाली ने बाढ़ प्रभावित फिरोजपुर गांव का दौरा किया और सलमान खान के एनजीओ की तरफ से भेजी गईं नावों को प्रशासन को सौंपा। इनमें से 2 फिरोजपुर बॉर्डर पर जिला प्रशासन को सौंपी गईं, जबकि बाकी की नावों को राज्य भर में रेस्क्यू ऑपरेशन में इस्तेमाल किया जाएगा।

बाली ने ये भी बताया कि स्थिति सामान्य होने के बाद सलमान खान की फाउंडेशन बीइंग ह्यूमन हुसैनीवाला से सटे सीमावर्ती कई गांव गोद लेगी और उनका विकास करेगी।

गौरतलब है कि इस वक्त पंजाब अपने इतिहास की सबसे भयंकर बाढ़ से जूझ रहा है। इस दुखद घड़ी में पंजाब की मदद के लिए कई एक्टर्स सामने आए हैं। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार न राहत और मदद में सहयोग देने के लिए 5 करोड़ रुपए की सहायता की है। खास बात यह है कि अभिनेता ने इस राशि को दान कहने से इनकार करते हुए इसे सेवा बताया।

एक अंग्रेजी मीडिया संस्थान के साथ बातचीत में अपनी भावना साझा करते हुए अक्षय ने कहा- ‘मैं अपने विचार पर कायम हूं। हां, मैं पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री खरीदने के लिए 5 करोड़ रुपए दे रहा हूं, लेकिन मैं कौन होता हूं किसी को दान देने वाला? जब मुझे मदद का हाथ बढ़ाने का मौका मिलता है, तो मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं। मेरे लिए यह मेरी सेवा है, मेरा एक छोटा सा योगदान है।’

बॉलीवुड और पॉलीवुड कई कलाकारों ने भेजी मदद

गौरतलब है कि पंजाब में लगातार बारिश और बांधों के टूटने से आई बाढ़ ने अब तक बड़ी तबाही मचाई है। प्रशासन और सेना राहत और बचाव कार्य में जुटी है, वहीं रणदीप हुड्डा जैसे कलाकारों का आगे आना पीड़ितों के लिए उम्मीद की किरण साबित हो रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply