1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के स्टार पैट कमिंस और ट्रेविस को दुनिया भर की टी-20 फ्रेंचाइजी लीगों में खेलने के लिए लगभग $10 मिलियन (लगभग 88 करोड़ रूपए ) का ऑफर मिला, लेकिन दोनों ने इसे ठुकरा दिया। यह ऑफर IPL की एक टीम ग्रुप की तरफ से अनौपचारिक रूप से दिया था।
इसका खुलासा ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार यह घटना उस समय सामने आई जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और अन्य अधिकारियों ने बिग बैश लीग को निजी निवेश के जरिए मजबूत बनाने पर चर्चा कर रहे हैं।
इस साल IPL में, कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 18 करोड़ में खरीदा था, जबकि हेड को 14 करोड़ रूपए में शामिल किया था। इसके बावजूद, ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रिकेटरों को राष्ट्रीय अनुबंधों से सालाना लगभग 1.5 मिलियन डॉलर (लगभग 12.5 करोड़ रूपए ) मिलते हैं। कमिंस, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान हैं, को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कुल मिलाकर लगभग 3 मिलियन डॉलर (लगभग 25 करोड़ रूपए ) की आय होती है।
IPL टीमों की कई अन्य लीगों में टीमें हैं IPL फ्रेंचाइजी अब ग्लोबल स्तर पर क्रिकेट में दबदबा बना रही हैं। ये फ्रेंचाइजी न केवल भारत में, बल्कि दक्षिण अफ्रीका (SAT20), कैरेबियन प्रीमियर लीग, अमेरिका (मेजर लीग क्रिकेट), और संयुक्त अरब अमीरात (इंटरनेशनल लीग टी20) में भी टी20 टीमें संचालित करती हैं।
पहले भी दिए गए हैं खिलाड़ियों को ऑफर पहले भी खिलाड़ियों को ऑफर मिलते रहे हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 2023 में मुंबई इंडियंस की ओर से 7.5 मिलियन डॉलर (लगभग 62 करोड़ रुपये) की पेशकश को ठुकरा दिया था।
हेड और कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्थायी मेंबर ट्रैविस हेड भारत के खिलाफ आगामी टी-20 और वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे। दूसरी ओर, पैट कमिंस, जो 32 साल के हैं, पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। वे 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। कमिंस ने हाल ही में news.com.au को बताया कि उनकी चोट की स्थिति का आकलन करने के लिए उन्हें एशेज शुरू होने से पहले तीन और स्कैन कराने पड़ सकते हैं।
कमिंस ने कहा,’चोट को ठीक करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता। आपको धीरे-धीरे गेंदबाजी की प्रक्रिया शुरू करनी पड़ती है। अभी मैं जिम में काम कर रहा हूं, साइकिलिंग कर रहा हूं, और पीठ को आराम देने पर ध्यान दे रहा हूं। इसके बाद गेंदबाजी को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा।’

पैट कमिंस एशेज टेस्ट के लिए रिहैब कर रहे हैं।
_______________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
रेसलर अमन सहरावत एक साल के लिए बैन:वर्ल्ड चैंपियनशिप में वजन ज्यादा निकला था; पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था

पेरिस ओलिंपिक में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अमन सहरावत पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) ने एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है। यह कार्रवाई सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ओवरवेट होने के कारण उन्हें मुकाबले से डिसक्वालिफाई किए जाने के बाद की गई है। पूरी खबर