- Hindi News
- Sports
- World Boxing Championships 2025: Lakshya Chahar Reaches Pre Quarters, Jasmine In Quarters; Nikhat To Face Japan’s Yuna Nishinaka
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लिवरपूल में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। पुरुषों के 80 किग्रा भार वर्ग में लक्ष्य चाहर प्री-क्वार्टर फाइनल (राउंड ऑफ 16) में पहुंच गए हैं, जबकि महिलाओं के 57 किग्रा भार वर्ग में जैस्मिन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
लक्ष्य चाहर ने पुरुषों के 80 किग्रा वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए जॉर्डन के हुसैन इशैश को 5-0 से मात दी। उन्होंने मुकाबले की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की और पहले राउंड में बढ़त बना ली। दूसरे राउंड में हुसैन ने वापसी की कोशिश की, लेकिन तीसरे राउंड में लक्ष्य ने फिर से दबदबा बनाया और शानदार जीत दर्ज की। सभी पांचों जजों ने सर्वसम्मति से फैसला लक्ष्य के पक्ष में दिया।
महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में जैस्मिन ने ब्राजील की जूसिएलन सेर्केरा रोमेउ को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

जैस्मिन क्वार्टर फाइनल में पहुंची।
पवन बर्तवाल का सफर समाप्त पुरुषों के 55 किग्रा वर्ग में भारत के पवन बर्तवाल को उज्बेकिस्तान के मिर्जाखालोलोव मिराजिजबेक के खिलाफ 0-5 से हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही उनकी विश्व चैंपियनशिप की यात्रा यहीं समाप्त हो गई।
लवलीना बोरगोहैन बाहर टोक्यो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहैन पहले दौर में ही बाहर हो गईं। उन्हें महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग में तुर्की की बुसरा इसिलदार ने 5-0 से हराया। हार के बाद 27 वर्षीय लवलीना ने कहा कि उन्हें उचित ट्रेनिंग और कोचिंग नहीं मिल पा रही है। उन्होंने करीब एक महीने पहले भी BFI के एक वरिष्ठ अधिकारी पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे।

फाइट के दौरान भारत की लवलीना (रेड कॉर्नर) और तुर्की की बुसरा इसिलदार (ब्लू कॉर्नर)।
निखत की दमदार वापसी 51 किग्रा वर्ग में अनसीडेड निखत जरीन ने चोट से उबरने के बाद शानदार वापसी की। उन्होंने राउंड ऑफ 32 में अमेरिका की जेनिफर लोजानो को 5-0 से मात दी। 29 वर्षीय निखत ने मुकाबले की शुरुआत सावधानी से की और पूरे मैच में नियंत्रण बनाए रखा। अब वे प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की युना निशिनाका से भिड़ेंगी।

मुकाबले के दौरान प्रतिद्वंद्वी पर मुक्के बरसाती निखत जरीन।
_______________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
अल्काराज ने सिनर को हराकर जीता US ओपन:छठा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया; वर्ल्ड नंबर-1 बने

वर्ल्ड नंबर-2 कार्लोस अल्काराज ने यूएस ओपन 2025 के फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर को हराकर अपना छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया। इसके साथ ही उन्होंने सिनर से वर्ल्ड नंबर-1 का ताज भी छीन लिया। अल्काराज ने दूसरी बार यूएस ओपन खिताब जीता, इससे पहले उन्होंने 2022 में यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। पूरी खबर