Bhiwani boxers Sachin won gold and Jyoti won bronze medals in Senior Federation Cup | भिवानी के 2 बॉक्सरों ने जीते मेडल: चेन्नई में आयोजित हुआ सीनियर फेडरेशन कप; सचिन ने स्वर्ण और ज्योति ने कांस्य पदक जीता – Bhiwani News

Bhiwani boxers Sachin won gold and Jyoti won bronze medals in Senior Federation Cup | भिवानी के 2 बॉक्सरों ने जीते मेडल: चेन्नई में आयोजित हुआ सीनियर फेडरेशन कप; सचिन ने स्वर्ण और ज्योति ने कांस्य पदक जीता – Bhiwani News


सचिन बेनीवाल ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

चेन्नई में 1 से 7 अक्टूबर तक आयोजित सीनियर फेडरेशन कप में भिवानी में स्थित अजीत बॉक्सिंग क्लब के दो मुक्केबाजों ने स्वर्ण और कांस्य पदक जीता। कोच नवीन बल्हारा फ्रुटी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सचिन बेनीवाल ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण और ज

.

क्लब प्रधान सुरेन्द्र सिवाच बंटू ने बताया कि सचिन बेनीवाल ने सर्विसेज और ज्योति ग्रेवाल ने रेलवे की तरफ से इस टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व किया। विजेता खिलाड़ियों को पूर्व सरपंच राकेश बेनीवाल कालुवास, मनजीत अहलावत, अर्जुन बेनीवाल, शेरसिंह ग्रेवाल, सरपंच आशीष बेनीवाल ने पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दी।

ज्योति ग्रेवाल ने 80 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता

ज्योति ग्रेवाल ने 80 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता

पंच का दिखाया दम उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने सीनियर फेडरेशन कप में अपने पंच का दम दिखाया। जिसकी बदौलत खिलाड़ियों ने ये मेडल जीते हैं। इसके लिए वे काफी लंबे समय से अभ्यास कर रहे हैं। लगातार रिंग में पसीना बहाते हैं, जिसके परिणाम स्वरूप आज दोनों खिलाड़ियों ने मेडल जीते। इसके अलावा उम्मीद जताई की आने वाले समय में ये खिलाड़ी और भी मेडल जीतेंगे। इस उपलब्धि पर पूर्व पार्षद संदीप भारद्वाज, किसान युवा क्लब के प्रधान राकेश बेनीवाल, विकास पंघाल, डॉ. मनफूल ग्रेवाल ने बधाई दी।



Source link

Leave a Reply