farah khan reveals kiss scene with deepak tijori | दीपक तिजोरी संग फराह खान ने किसिंग सीन किया था: सीन करने वाली लड़की ने मना किया था, इसलिए प्रोड्यूसर ने कोरियोग्राफर से करवाया था

farah khan reveals kiss scene with deepak tijori | दीपक तिजोरी संग फराह खान ने किसिंग सीन किया था: सीन करने वाली लड़की ने मना किया था, इसलिए प्रोड्यूसर ने कोरियोग्राफर से करवाया था


15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान हाल ही में सिंगर शान के घर पहुंचीं, जहां दोनों ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया। शान और फराह की पहली मुलाकात फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ के सेट पर हुई थी।

फराह ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें दीपक तिजोरी के गाल पर किस वाला सीन करने को कहा गया था।

फराह ने बताया कि शुरुआत में वे इस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में जुड़ी थीं। बाद में उन्हें कोरियोग्राफी में मदद करने और उन बैकग्राउंड डांसर की जगह परफॉर्म करने के लिए कहा गया जो शूट पर नहीं आए।

फराह ने कहा, “ जब भी कोई डांसर नहीं आता था, मैं उसकी जगह परफॉर्म करती थी। एक सीन ऐसा भी था जिसमें दीपक तिजोरी मेरे गाल पर किस करते हैं। उस सीन को करने वाली लड़की ने मना कर दिया था, इसलिए प्रोड्यूसर ने मुझे करवाया।”

'जो जीता वही सिकंदर' का म्यूजिक जतिन-ललित ने दिया था।

‘जो जीता वही सिकंदर’ का म्यूजिक जतिन-ललित ने दिया था।

शान ने बताया कि उन्होंने चार दिन शूटिंग की थी, लेकिन गाने में उन्हें सिर्फ पासिंग शॉट में दिखाया गया। उन्होंने कहा, “गाना तीन अलग-अलग गानों का मिक्स जैसा था।”

फराह हंसते हुए बोलीं, “मुझे लगता है यह जतिन का गाना था और मैं उसकी कोरियोग्राफर थी। प्रोड्यूसर इतने कंगाल थे कि उन्होंने जतिन को भी गाने में डाल दिया।”

बातचीत के दौरान शान ने कहा, “मुझे चार दिन के लिए रोज 150 रुपए मिले। बाकी लोगों को 75 रुपए मिले।” यह सुनकर फराह हैरान हो गईं और बोलीं, “क्या! तुम्हें पैसे मिले? मुझे एक रुपए भी नहीं मिले, लेकिन सच कहूं तो यह फिल्म मेरे करियर के लिए किसी भी पैसे से ज्यादा मूल्यवान रही।”

'जो जीता वही सिकंदर' को मंसूर खान ने डायरेक्ट किया और नासिर हुसैन ने प्रोड्यूस किया था।

‘जो जीता वही सिकंदर’ को मंसूर खान ने डायरेक्ट किया और नासिर हुसैन ने प्रोड्यूस किया था।

फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ 1992 में रिलीज हुई थी। इसमें आमिर खान, आयशा जुल्का, दीपक तिजोरी और पूजा बेदी मुख्य भूमिकाओं में थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply