IND W vs SA W Women’s Cricket World Cup 2025: वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत का आज तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. आज के मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होगी. ये मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला 3 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश की वजह से थोड़ी देर से शुरू किया जाएगा.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी और क्रांति गौड़.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजामिन ब्रिट्स, सुने लुस, मैरिज़ेन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन/मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा.