
आज के समय में लगभग हर व्यक्ति के पास एक से ज्यादा सिम कार्ड होते हैं एक निजी काम के लिए दूसरा दफ्तर के लिए और कभी-कभी तीसरा सिर्फ इंटरनेट डेटा के लिए. लेकिन टेलीकॉम नियमों के अनुसार, हर व्यक्ति के नाम पर सीमित संख्या में ही सिम कार्ड रजिस्टर्ड हो सकते हैं. सरकार ने इस नियम की निगरानी और नागरिकों की सुरक्षा के लिए ‘संचार साथी (Sanchar Saathi)’ नाम का पोर्टल भी शुरू किया है जिससे आप जान सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं.

भारतीय दूरसंचार नियमों के अनुसार, एक व्यक्ति अपने नाम पर अधिकतम 9 सिम कार्ड रख सकता है. हालांकि, जम्मू-कश्मीर, असम और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए यह सीमा घटाकर 6 सिम कार्ड तय की गई है. हाल ही में लागू किए गए टेलीकम्युनिकेशन्स एक्ट, 2023 में भी इन सीमाओं को बरकरार रखा गया है.

अगर कोई व्यक्ति इस तय लिमिट से ज्यादा सिम कार्ड अपने नाम पर लेता है तो उसे पहले उल्लंघन पर 50,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. अगर वही गलती दोबारा होती है तो यह जुर्माना 2 लाख रुपये तक बढ़ सकता है.

और अगर किसी ने किसी और की पहचान का इस्तेमाल करके फर्जी तरीके से सिम कार्ड लिया है तो सज़ा और भी गंभीर हो जाती है. ऐसे मामलों में तीन साल तक की जेल या 50 लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं. इसलिए यह जानना बेहद जरूरी है कि कहीं कोई आपकी पहचान का दुरुपयोग तो नहीं कर रहा है क्योंकि उसका जिम्मा भी आप पर ही आ सकता है.

सरकार ने इस प्रक्रिया को आसान बना दिया है. इसके लिए आपको बस https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/ पर जाना होगा. वहां अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालें फिर आए हुए OTP से लॉगिन करें. अब आपको आपकी आईडी से जुड़े सभी सक्रिय मोबाइल नंबरों की सूची दिखाई देगी. अगर कोई नंबर आपका नहीं है तो उसे Not My Number पर क्लिक करके रिपोर्ट कर दें. और अगर कोई पुराना नंबर अब आपके काम का नहीं है तो Not Required चुनकर उसे बंद करवाया जा सकता है.

अगर आपके पास पहले से ही तय सीमा से ज्यादा सिम कार्ड हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. दूरसंचार विभाग (DoT) ने पहले ही ऐसे मामलों के लिए री-वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू की थी. इसमें यूज़र्स को अपने अतिरिक्त सिम कार्ड सरेंडर करने या डिस्कनेक्ट करवाने का विकल्प दिया जाता है.

अगर आप मोबाइल यूज़र हैं तो यह नियम आपके लिए बेहद अहम है. थोड़ा-सा ध्यान रखकर आप न केवल भारी जुर्माने से बच सकते हैं, बल्कि अपनी पहचान और डाटा की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर सकते हैं. इसलिए आज ही अपने नाम पर चल रहे सभी सिम कार्ड की जांच कर लें वरना बाद में पछताना पड़ सकता है.
Published at : 10 Oct 2025 11:40 AM (IST)
Tags :