पंजाब गायक एपी ढिल्लों। (फाइल फोटो)
कनाडा में मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। 25 वर्षीय अभिजीत किंगरा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ढिल्लों को डराने के लिए पैसे देकर किराए पर रखा था। वो चार साल पहले स्टूडेंट वीजा पर पढ़ाई के लिए कनाडा गया था
.
कनाडाई न्यूज चैनल सीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जज लिसा म्रोजिंस्की ने कहा कि किंगरा पढ़ाई और नौकरी में असफल रहा और परिवार की आर्थिक मदद करने के दबाव में उसने यह कॉन्ट्रैक्ट ले लिया।

गोलियां चलाने का वीडियो भी जारी किया गया था।
दोनों घर पर 14 गोलियां चलाई थीं, जो दीवारों पर लगीं
सितंबर 2024 में किंगरा और उसके साथी विक्रम शर्मा ने वैंकूवर आइलैंड स्थित ढिल्लों के घर के बाहर दो गाड़ियों में आग लगा दी और फिर 14 गोलियां घर पर दागीं थीं। गोलियां घर की दीवारों में जा धंसी, मगर गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ।
कनाडाई पुलिस की जांच में सामने आया है कि वारदात करने के बाद किंगरा और उसका साथी शर्मा मौके से फरार हो गए थे। किंगरा तीन हफ्ते बाद ओंटेरियो से गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, वारदात के बाद विक्रम शर्मा भारत भागने में सफल हो गया था।

एपी ढिल्लों का घर, जहां हुई फायरिंग।
अपने बॉडी कैमेरा से रिकॉर्ड कर रहा था वारदात
अदालत में बताया गया कि किंगरा ने पूरे हमले को अपने बॉडी कैमरा से रिकॉर्ड किया था। कुछ ही घंटों में बिश्नोई गैंग ने वीडियो ऑनलाइन डालकर हमले की जिम्मेदारी ले ली थी। जज ने कहा- यह दृश्य किसी फिल्म या वीडियो गेम जैसा था, असल जिंदगी में नहीं होना चाहिए।
कनाडा सरकार ने हाल ही में बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया है, क्योंकि यह विदेशों में बसे भारतीय मूल के लोगों में डर फैलाने और धमकी देने जैसी घटनाओं में शामिल है। माना जा रहा है कि एपी ढिल्लों के एक म्यूजिक वीडियो में सलमान खान को दिखाने के कारण यह हमला करवाया गया था।
अदालत ने कहा कि किंगरा गैंग का फॉलोअर था, लेकिन उसका अपराध सुनियोजित और आतंक फैलाने के इरादे से किया गया था। अब उसे 6 साल जेल के साथ सजा पूरी होने पर भारत डिपॉर्ट किया जाएगा।

गोदारा द्वारा शेयर की गई पोस्ट।
लॉरेंस के पूर्व एसोसिएट रोहित गोदारा ने ली थी जिम्मेदारी
सिंगर के घर पर फायरिंग करने के बाद लॉरेंस गैंग के पूर्व साथी कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी। जिसमें लिखा था कि राम राम जी सभी भाइयों को। 1 सितंबर (2024) की रात कनाडा में दो जगह पर फायरिंग हुई है। एक विक्टोरिया आइलैंड और वुडब्रिज टोरंटो में। दोनों वारदातों की जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) लेता हूं। हालांकि दोनों ग्रुप अब अलग अलग हो चुके हैं ।