हिसार का नेशनल साइकिलिंग प्लेयर सुभाष।
हरियाणा में हिसार के नेशनल साइकिलिंग प्लेयर के बैग ट्रेन में चोरी हो गए हैं। इसको लेकर प्लेयर सुभाष ने जीआरपी पुलिस हिसार में शिकायत दी है। शिकायत में सुभाष ने बताया कि वह उकलाना के गांव मुगलपुरा का रहने वाला है और 2 अक्टूबर को वह इंटर रेलवे गेम खेलक
.
इसके बाद वह उकलाना जाने के लिए रात को हिसार से लुधियाना वाली पैसेंजर ट्रेन में चढ़ गया। सुभाष ने बताया कि उसके पास दो बैग और एक गेम साइकिल थी। उसके पास खेलो इंडिया का बैग था उसमें मेरा एक पिट्ठू बैग, साथ ही रेलवे आई कार्ड, तीन नेशनल सर्टिफिकेट, दो एटीएम, पैन कार्ड, आधार कार्ड, दो जोड़ी साइकिलिंग सूज, एक हैलमेट थे।
इसमें मेरी साइकिल के कुछ मैन पार्टस जिनकी कीमत 40 हजार से 50 हजार की थी। साथ ही रेलवे वन किट जो 8 अक्टूबर 2025 को बीकानेर इंटर रेलवे में पहनकर भाग लेना था। इसके बिना मेरी गेम में कोई एंट्री नहीं है। सुभाष ने रेलवे पुलिस को शिकायत देकर गेम से पहले बैग और चोरी हुआ सामान ढूंढने की गुहार लगाई है।

हिसार का नेशनल साइकिलिंग प्लेयर सुभाष।
राष्ट्रीय स्तर पर आठ मेडल जीत चुका है सुभाष सुभाष ने बताया कि वह नेशनल लेवल पर करीब 8 मेडल जीत चुका है जिसमें गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। इसके अलावा वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गेमों में हिस्सा ले चुका है। सुभाष का कहना है कि बीकानेर मंडल की खेल 8 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं अगर उनकी किट नहीं मिली तो हो सकता है उनकी गेम में एंट्री ना मिले। सुभाष ने बताया कि वह फिर भी गेम में हिस्सा लेने के लिए बीकानेर जा रहे हैं और इस वक्त ट्रेन में सफर कर रहे हैं।
विस्तार से पढ़िए खिलाड़ी ने क्या शिकायत दी…
स्पोर्ट्स कोटे से रेलवे में नौकरी मिली : सुभाष ने बताया कि वह गांव मुगलपुरा का रहने वाला है और स्पोर्ट्स कोटे से रेलवे में नौकरी लगा। मैं साईकिलिंग गेम करता हूं। 2 अक्टूबर को सुबह मैं इंटर रेलवे गेम खेलकर जयपुर से हिसार ट्रेन में रेलवे स्टेशन पर अल सुबह 3:30 पर पहुंचा। फिर मैं ट्रेन बदलकर हिसार से लुधियाना जाने वाली पैसेंजर गाड़ी में बैठ गया था। मेरे साथ मेरे दो बैग और एक गेम साइकिल थी।
रेलवे की किट भी चोरी हो गई : सुभाष ने बताया कि मेरे पास जो खेलो इंडिया का बैग था उसमें मेरा एक पिट्ठू बैग साथ ही मेरा रेलवे आई कार्ड, तीन नेशनल सर्टिफिकेट, दो एटीमए, पैन कार्ड, आधार कार्ड, दो जोडी साइकिलिंग सूज, एक हैलमेट (गीरो कंपनी) के थे। साथ ही रेलवे वन किट जो मुझे 8 अक्टूबर को बीकानेर इंटर रेलवे में पहनकर भाग लेना था। इसके बिना मेरी गेम में कोई एंट्री नहीं है। मेरा बैग ढूंढने की कोशिश करें ताकि मैं बीकानेर इंटर रेलवे गेम में भाग ले सकूं।