Varinder Ghuman Death Updates ; Last Bye To Fans Video Viral | Amritsar Jalandhar | बॉडी बिल्डर घुम्मन का आखिरी VIDEO: जालंधर में MRI के दौरान बोले- मशीन में नहीं आ रहा, बाय-बाय, अमृतसर में हार्ट अटैक से मौत – Amritsar News

Varinder Ghuman Death Updates ; Last Bye To Fans Video Viral | Amritsar Jalandhar | बॉडी बिल्डर घुम्मन का आखिरी VIDEO: जालंधर में MRI के दौरान बोले- मशीन में नहीं आ रहा, बाय-बाय, अमृतसर में हार्ट अटैक से मौत – Amritsar News


वरिंदर घुम्मन MRI के दौरान बाय बाय करते हुए। इनसेट में घुम्मन की तस्वीर।

पंजाब के वेजिटेरियन बॉडी बिल्डर का आखिरी वीडियो सामने आया है। जिसमें वह बाय-बाय करते दिख रहे हैं। ये वीडियो उनके इलाज के दौरान का है, जब उनके कंधे पर इंजरी हुई थी। अमृतसर में फोर्टिस अस्पताल में अपना इलाज शुरू करवाने से पहले 6 अक्टूबर को उन्होंने जाल

.

वरिंदर घुम्मन इसी MRI की रिपोर्ट को लेकर अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल पहुंचे थे। जहां उनकी जांच हुई और डॉक्टर्स ने 9 अक्टूबर को सर्जरी सजेस्ट की थी।

फोर्टिस के मीडिया बुलेटिन के अनुसार वरिंदर घुम्मन की सर्जरी दोपहर 3 बजे सफलतापूर्ण हो गई थी। 3.35 बजे के करीब उन्हें हार्ट अटैक आया। इसके बाद उन्हें रिवाइव करने के प्रयास किए गए। लेकिन तकरीबन 5.30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 10 अक्टूबर को घुम्मन का जालंधर में अंतिम संस्कार किया गया।

MRI मशीन में जाने से पहले बात करते हुए बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन।

MRI मशीन में जाने से पहले बात करते हुए बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन।

अब पढ़िए वीडियो में घुम्मन की 3 बड़ी बातें

  • इंजरी ही हमें प्राउड फील करवाती है: घुम्मन ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि इंजरी या प्रोब्लम कर्मों की सजा होती है। लेकिन स्पोर्ट्स पर्सन होने के नाते कहना चाहूंगा कि ये सजा नहीं मजा होता है। जो लोग मेहनत करते है, इंजरी भी उन्हें ही होती है। ये इंजरी ही हमें प्राउड फील करवाती हैं।
  • इंजरी लाइफ का पार्ट है: उन्होंने कहा कि- देश को रिप्रजेंट करना, बड़ी बड़ी अचीवमेंट्स हासिल करना, अगर ये प्राउड फील करना है तो हमें पेन में से निकलना पड़ेगा। हांजी, ये लाइफ का पार्ट है।
  • मशीन में नहीं आ रहा हूं, बाय बाय गाइज: घुम्मन ने आगे कहा कि मशीन में पूरा नहीं आया जा रहा। थोड़ा टेढ़ा होकर निकलना होगा। देखते हैं कि होता कf नहीं। डॉक्टर साहिब हो जाएगा। डॉक्टर का जवाब जरूर-जरूर सर, ट्राई करेंगे। देखो, कैमरा थोड़ा पीछे ले जाओ। बाय बाय गाइज…

एक्सरसाइज के दौरान हुई इंजरी बता दें कि वरिंदर घुम्मन जालंधर के मॉडल हाउस स्थित अपने जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। तभी अचानक उनके कंधे की नस दब गई। तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया। यहां ऑपरेशन के बाद हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई।

दोस्तों ने उठाए थे मौत पर सवाल घुम्मन की मौत पर दोस्तों ने सवाल उठाए थे। दोस्तों का आरोप था कि घुम्मन की बॉडी नीली पड़ गई थी और अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही की। दोस्तों और डॉक्टरों के बीच इस मामले में बहस भी हुई। डॉक्टर अनिकेत ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान और बाद में दी गई सभी दवाओं का रिकॉर्ड फाइल में दर्ज है।

जब दोस्तों ने सीसीटीवी की मांग की तो अस्पताल ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर में कैमरा नहीं है, केवल बाहर की फुटेज उपलब्ध है, जिसमें घुम्मन का बेड नजर नहीं आता। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने दोस्तों को सीसीटीवी रूम ले जाकर जानकारी दी।

—————-

ये खबर भी पढ़ें…

घुम्मन की मौत पर फोर्टिस अस्पताल ने बयान जारी किया:कहा- ऑपरेशन सही से हुआ था, अचानक हार्ट अटैक आया; जालंधर में अंतिम संस्कार

पंजाब के जालंधर में शुक्रवार को बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन पंचतत्व में विलीन हो गए। उन्हें बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी। मुखाग्नि से पहले परिजन और रिश्तेदार घुम्मन के पार्थिव शरीर से लिपट गए। लोगों ने उन्हें संभाला। मॉडल टाउन के श्मशान घाट में उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ा। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

Leave a Reply