Zubeen Garg Death Case Singapore police Assam Police | सिंगापुर से जुबीन गर्ग की मौत पर जानकारी नहीं: 22 दिन, 7 गिरफ्तार और 11 को समन, असम पुलिस फिर भी हाथ खाली

Zubeen Garg Death Case Singapore police Assam Police | सिंगापुर से जुबीन गर्ग की मौत पर जानकारी नहीं: 22 दिन, 7 गिरफ्तार और 11 को समन, असम पुलिस फिर भी हाथ खाली


गुवाहाटी11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
दावा किया जा रहा है कि सिंगर जुबीन गर्ग का यह वीडियो हादसे से ठीक पहले लिया गया था। - Dainik Bhaskar

दावा किया जा रहा है कि सिंगर जुबीन गर्ग का यह वीडियो हादसे से ठीक पहले लिया गया था।

असम पुलिस को अब तक सिंगापुर से जुबीन गर्ग की मौत से जुड़ी जानकारी नहीं मिली है। सीआईडी के स्पेशल डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने शनिवार को बताया कि भारत सरकार ने सिंगापुर से सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य जरूरी जानकारी मांगी है।

सीआईडी ने सिंगापुर में 11 लोगों को समन भेजा है, जो घटना के समय यॉट पर मौजूद थे। हालांकि, सिर्फ एक ने बयान दर्ज कराया। वहीं, इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

दूसरी ओर, जुबीन की पत्नी गरिमा ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर लगातार न्याय की मांग करते रहें।

गरिमा ने लिखा-

QuoteImage

जुबीन की मौत को 22 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उनके साथ क्या हुआ था।

QuoteImage

ऑटोप्सी-विसरा रिपोर्ट जल्द होंगे सार्वजनिक

जुबीन के शव का विसरा रिपोर्ट गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को सौंपा गया है। राज्य सरकार के सूत्रों के मुताबिक जुबीन की फाइनल ऑटोप्सी और विसरा रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक की जाएगी।

इससे पहले असम सरकार ने कहा था कि रिपोर्ट सार्वजनिक करने से यह ‘कानूनी रूप से अमान्य’ हो जाएगी। सिंगर पहली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण डूबना बताया गया था।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सूत्रों के अनुसार विभाग की ओर से दिवंगत गायक जुबीन गर्ग के नाम पर शीघ्र एक ट्रेन चलाई जा सकती है।

दो दिन पहले अरेस्ट हुए जुबीन के PSO

जुबीन गर्ग की संदिग्ध मौत मामले में उनके दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ​​ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। दोनों का नाम नंदेश्वर बोरा और परेश बैश्य है, जो लंबे समय से जुबीन गर्ग के सिक्योरिटी ऑफिसर थे।

पुलिस ने दोनों को उनके बैंक अकाउंट से पिछले चार-पांच सालों के दौरान ₹1 करोड़ से ज्यादा के लेन-देन के मामले में गिरफ्तार किया है। इनमें से ₹70 लाख बोरा और ₹40 लाख बैश्य के खाते में आए थे। दोनों अफसरों को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था।

सिंगर की मौत मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें जुबीन के चचेरे भाई और DSP संदीपन गर्ग, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, सह गायिका अमृतप्रभा महंत, नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकनु महंत, बैंड के ड्रम मास्टर शेखर ज्योति गोस्वामी शामिल हैं।

जुबीन ने 38 हजार गाने गाए थे

जुबीन का जन्म 18 नवंबर 1972 को असम के तिनसुकिया जिले में हुआ था। वे असमिया और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में गायक, संगीतकार, गीतकार, एक्टर और डायरेक्टर रहे। उन्होंने असमिया, हिंदी, बांग्ला और अंग्रेजी भाषा में गाने गाए हैं।

इसके अलावा सिंगर ने बिष्णुप्रिया मणिपुरी, आदि, बोरो, अंग्रेजी, गोलपारिया, कन्नड़, कार्बी, खासी, मलयालम, मराठी, मिसिंग, नेपाली, उड़िया, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु, तिवा सहित 40 भाषाओं और बोलियों में 38 हजार से ज्यादा गाने गए। जुबीन असम के हाईएस्ट पेड सिंगर थे।



Source link

Leave a Reply