SA-W Vs BAN-W World Cup LIVE Score Update; Laura Wolvaardt Nigar Sultana | विमेंस वर्ल्ड कप में आज साउथ अफ्रीका Vs बांग्लादेश: SA के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका, BAN का रिकॉर्ड खराब

SA-W Vs BAN-W World Cup LIVE Score Update; Laura Wolvaardt Nigar Sultana | विमेंस वर्ल्ड कप में आज साउथ अफ्रीका Vs बांग्लादेश: SA के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका, BAN का रिकॉर्ड खराब


स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज साउथ अफ्रीका का सामना बांग्लादेश से होगा। मैच विशाखापट्टनम के डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। टॉस 2:30 बजे होगा।

साउथ अफ्रीका की टीम पिछले दो मैच लगातार जीती और अब बांग्लादेश के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी। अपने पहले मैच में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार झेलने के बाद साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड और मेजबान भारत पर जीत दर्ज कर शानदार वापसी की है। इन दो जीतों से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।

दूसरी ओर, बांग्लादेश ने पहले मैच में पाकिस्तान पर सात विकेट से जीत के साथ टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की लेकिन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार हार से उनकी वीकनेस दिखी है।

बांग्लादेश पर साउथ अफ्रीका हावी विमेंस वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश का रिकॉर्ड काफी खराब है। दोनों टीमों के बीच अब तक 21 वनडे खेले गए। 18 में साउथ अफ्रीका को और केवल 3 मैचों में बांग्लादेश को जीत मिली।

वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का एक बार सामना हुआ। साल 2022 में खेले गए गे मैच में साउथ अफ्रीका को 32 रन से जीत मिली थी।

साउथ अफ्रीका का टॉप ऑर्डर फॉर्म में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वॉलवार्ट, मारिजन कैप, ताजमिन ब्रिट्स, सुने लुस और आयाबोंगा खाका जैसी शानदार खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका टीम में शामिल हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 69 रनों पर ऑलआउट होने के बाद टीम का टॉप ऑर्डर शानदार फॉर्म में है। ब्रिट्स और लुस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, वहीं वॉलवार्ट ने भारत के खिलाफ शानदार बैटिंग की थी। लोअर ऑर्डर में नादिन डी क्लार्क और खाका ने अहम योगदान के साथ भारत के खिलाफ मैच पलटते हुए साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई थी।

विशाखापट्टनम में टूर्नामेंट का दूसरा मैच डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में अब तक 7 विमेंस वनडे खेले गए हैं। पहले 6 मैचों में 5 बार चेज करने वाली टीमों को जीत मिली। ऐसे में आज टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग चुन सकती है। आज यहां इस वर्ल्ड कप का तीसरा मैच खेला जाएगा।

आज विशाखापट्टनम 95% बारिश की आशंका विशाखापट्टनम में आज का दिन मौसम के लिहाज से चुनौतीपूर्ण रह सकता है। 13 अक्टूबर को शहर में भारी बारिश की पूरी संभावना है, और 95% तक बारिश के आसार जताए गए हैं। सुबह से ही घने बादल छाए रहेंगे, जिससे उमस रहेगी। दोपहर और शाम के बीच तेज बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI साउथ अफ्रीका: लौरा वॉलवार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, सुने लुस, मारिजान कैप, अनेके बोश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, नदिन डी क्लर्क, तुमी सेखुखुने, आयाबोंगा खाका और नोन्कुलुलेको मलाबा।

बांग्लादेश: रुबिया हैदर, शरमीन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), सोभना मोस्तरी, सुमैया अख्तर, शोरना अख्तर, फहीमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, मारुफा अख्तर, निशिता अख्तर निशी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply