Vaibhav Suryavanshi; Bihar Ranji Trophy Vice Captaincy | Sakibul Gani | 14 साल के वैभव सूर्यवंशी बिहार रणजी टीम के उपकप्तान: शुरुआती दो राउंड के लिए टीम का ऐलान, सकीबुल गनी कप्तानी करेंगे

Vaibhav Suryavanshi; Bihar Ranji Trophy Vice Captaincy | Sakibul Gani | 14 साल के वैभव सूर्यवंशी बिहार रणजी टीम के उपकप्तान: शुरुआती दो राउंड के लिए टीम का ऐलान, सकीबुल गनी कप्तानी करेंगे


  • Hindi News
  • Sports
  • Vaibhav Suryavanshi; Bihar Ranji Trophy Vice Captaincy | Sakibul Gani

स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वैभव भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़े हैं। - Dainik Bhaskar

वैभव भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़े हैं।

वैभव सूर्यवंशी को 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए बिहार टीम का उपकप्तान बनाया गया है। टीम की कप्तानी बल्लेबाज सकीबुल गनी करेंगे।

यह घोषणा रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के पहले दो राउंड के लिए हुई है। अगले साल की शुरुआत में अंडर-19 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में वैभव का पूरे सीजन खेलना मुश्किल है।

बिहार 15 अक्टूबर को अपने पहले मैच में अरुणाचल प्रदेश से भिड़ेगा। इसके बाद 25 अक्टूबर को उसका सामना मणिपुर से होगा।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में जड़े शतक 14 साल के वैभव भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़े हैं। वैभव ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए ब्रिस्बेन में पहले यूथ टेस्ट में 78 गेंदों पर शतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया में हुई मल्टी-डे सीरीज में वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने तीन पारियों में कुल 133 रन बनाए। भारत ने यह सीरीज 2-0 से जीती।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ वनडे में तीन मैचों में 124 रन बनाए। इसमें एक 68 गेंदों में 70 रन की पारी भी शामिल थी। इससे पहले, इंग्लैंड के खिलाफ 5 यूथ वनडे मैचों में उन्होंने 174.02 के स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए थे।

वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। 14 साल की उम्र में सूर्यवंशी ने IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़ा था।

वैभव ने IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 35 गेंदों में शतक लगाया था।

वैभव ने IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 35 गेंदों में शतक लगाया था।

बिहार एसोसिएशन के पास सिलेक्शन पैनल नहीं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के पास रणजी ट्रॉफी के लिए टीम का चयन करने के लिए सिलेक्टर्स नहीं थे। हालांकि, BCCI के आदेश के बाद एसोसिएशन ने दो सदस्यीय पैनल बनाकर टीम का ऐलान किया। BCCI ने BCA को जल्द से जल्द पांच सदस्यीय सिलेक्शन पैनल नियुक्त करने का निर्देश दिया है।

रणजी ट्रॉफी 2025/26 के लिए बिहार की टीम सकीबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), पीयूष कुमार सिंह, भास्कर दुबे, अर्नव किशोर, आयुष लोहारूका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम और सचिन कुमार।

———————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

दिल्ली टेस्ट- रवींद्र जडेजा ने तोड़ी 177 रन की साझेदारी:शतक बना चुके कैम्पबेल को LBW किया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा है। आज मैच का चौथा दिन है और पहला सेशन जारी है। फॉलोऑन खेल रही वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 212 रन बना लिए। टीम अब भारत से 58 रन से पीछे है। शाई होप क्रीज पर हैं। पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply