सर्दियों में गीजर इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बड़ी बात! वरना एक गलती कर सकती है धमाका

सर्दियों में गीजर इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बड़ी बात! वरना एक गलती कर सकती है धमाका


गीजर फटने की सबसे बड़ी वजह होती है उसका अत्यधिक प्रेशर और खराब थर्मोस्टैट सिस्टम. जब गीजर के अंदर का पानी जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है और भाप बनने लगती है तो उसका दबाव बढ़ जाता है. अगर सेफ्टी वाल्व सही से काम नहीं कर रहा हो या किसी ने उसे ब्लॉक कर दिया हो तो यह प्रेशर बाहर नहीं निकल पाता. ऐसे में गीजर के फटने का खतरा बढ़ जाता है जो कई बार धमाके की तरह होता है.

गीजर फटने की सबसे बड़ी वजह होती है उसका अत्यधिक प्रेशर और खराब थर्मोस्टैट सिस्टम. जब गीजर के अंदर का पानी जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है और भाप बनने लगती है तो उसका दबाव बढ़ जाता है. अगर सेफ्टी वाल्व सही से काम नहीं कर रहा हो या किसी ने उसे ब्लॉक कर दिया हो तो यह प्रेशर बाहर नहीं निकल पाता. ऐसे में गीजर के फटने का खतरा बढ़ जाता है जो कई बार धमाके की तरह होता है.

अक्सर लोग इलेक्ट्रिक गीजर को लंबे समय तक ऑन रखते हैं या फिर गीले हाथों से उसका स्विच छू लेते हैं. यह एक बहुत बड़ी गलती है. नमी और करंट का मेल बेहद खतरनाक हो सकता है. अगर गीजर का वायरिंग सिस्टम पुराना या डैमेज है तो करंट बाथरूम में फैल सकता है और जानलेवा हादसा हो सकता है. इसलिए हमेशा यह सुनिश्चित करें कि आपके गीजर की वायरिंग और अर्थिंग ठीक से की गई हो.

अक्सर लोग इलेक्ट्रिक गीजर को लंबे समय तक ऑन रखते हैं या फिर गीले हाथों से उसका स्विच छू लेते हैं. यह एक बहुत बड़ी गलती है. नमी और करंट का मेल बेहद खतरनाक हो सकता है. अगर गीजर का वायरिंग सिस्टम पुराना या डैमेज है तो करंट बाथरूम में फैल सकता है और जानलेवा हादसा हो सकता है. इसलिए हमेशा यह सुनिश्चित करें कि आपके गीजर की वायरिंग और अर्थिंग ठीक से की गई हो.

गैस गीजर का इस्तेमाल आज भी कई घरों में होता है लेकिन इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक गीजर से ज्यादा खतरनाक हो सकता है. गैस गीजर ऑक्सीजन की खपत करता है और कार्बन मोनोऑक्साइड छोड़ता है जो एक जहरीली गैस है. अगर बाथरूम में वेंटिलेशन नहीं है तो यह गैस अंदर भर सकती है और दम घुटने जैसी स्थिति पैदा कर सकती है. कई बार लोग अनजाने में बाथरूम में बेहोश भी हो जाते हैं.

गैस गीजर का इस्तेमाल आज भी कई घरों में होता है लेकिन इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक गीजर से ज्यादा खतरनाक हो सकता है. गैस गीजर ऑक्सीजन की खपत करता है और कार्बन मोनोऑक्साइड छोड़ता है जो एक जहरीली गैस है. अगर बाथरूम में वेंटिलेशन नहीं है तो यह गैस अंदर भर सकती है और दम घुटने जैसी स्थिति पैदा कर सकती है. कई बार लोग अनजाने में बाथरूम में बेहोश भी हो जाते हैं.

गीजर का इस्तेमाल करने से पहले उसकी सर्विस करवा लें. अगर गीजर से किसी तरह की आवाज़ आ रही है या उसमें से पानी लीक हो रहा है तो उसे तुरंत बंद करवा दें. बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन या खिड़की खुली रखें ताकि गैस या गर्म भाप बाहर निकल सके. इसके अलावा, अगर आप इलेक्ट्रिक गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो उसे नहाने के दौरान चालू न रखें पहले पानी गर्म कर लें, फिर स्विच बंद कर दें.

गीजर का इस्तेमाल करने से पहले उसकी सर्विस करवा लें. अगर गीजर से किसी तरह की आवाज़ आ रही है या उसमें से पानी लीक हो रहा है तो उसे तुरंत बंद करवा दें. बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन या खिड़की खुली रखें ताकि गैस या गर्म भाप बाहर निकल सके. इसके अलावा, अगर आप इलेक्ट्रिक गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो उसे नहाने के दौरान चालू न रखें पहले पानी गर्म कर लें, फिर स्विच बंद कर दें.

गीजर सर्दियों में एक जरूरी उपकरण है लेकिन इसका गलत इस्तेमाल आपकी सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है. थोड़ी सी लापरवाही बड़ा हादसा करा सकती है. इसलिए इस सर्दी अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और गीजर का इस्तेमाल सावधानी से करें.

गीजर सर्दियों में एक जरूरी उपकरण है लेकिन इसका गलत इस्तेमाल आपकी सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है. थोड़ी सी लापरवाही बड़ा हादसा करा सकती है. इसलिए इस सर्दी अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और गीजर का इस्तेमाल सावधानी से करें.

Published at : 14 Oct 2025 10:36 AM (IST)



Source link

Leave a Reply