Akshay Kumar’s son secretly recorded the actress in gardden, revealed twinkle khanna | अक्षय कुमार के बेटे ने की एक्ट्रेस की सीक्रेटली रिकॉर्डिंग: घर के गार्डन में ट्विंकल के साथ बैठी रो रही थीं, झाड़ियों से आवाज आने पर पकड़ी चोरी

Akshay Kumar’s son secretly recorded the actress in gardden, revealed twinkle khanna | अक्षय कुमार के बेटे ने की एक्ट्रेस की सीक्रेटली रिकॉर्डिंग: घर के गार्डन में ट्विंकल के साथ बैठी रो रही थीं, झाड़ियों से आवाज आने पर पकड़ी चोरी


16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल ट्वीक इंडिया के समिट में बेटे आरव से जुड़ा एक मजेदार खुलासा किया है। ट्विंकल ने बताया है कि एक रोज वो एक्ट्रेस शेफाली शाह के साथ गार्डन में बैठी थीं, जिस समय उनका बेटा चोरी-छिपे एक्ट्रेस का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था।

ट्वीक इंडिया समिट 2025 में एक्ट्रेस शेफाली शाह ने ट्विंकल खन्ना के साथ मंच शेयर किया। इस दौरान ट्विंकल ने कहा, ‘शेफाली मेरी पुरानी दोस्त भी है। एक पॉइंट पर हम हमारे गार्डन में बैठे थे और शेफाली बहुत दुखी थी क्योंकि उसे वैसा काम नहीं मिल रहा था, जैसा वो चाहती थीं। वो रो रही थीं, लेकिन जैसा होता है कि हर स्टोरी में किसी तरह का ट्विस्ट होता है, वैसे ही हमें झाड़ियों में कुछ सरसराहट सुनाई दी। सामने आया कि वो हमारा बेटा (आरव) था, जो वीडियो टैप में सारी चीजें रिकॉर्ड कर रहा था।’

आगे ट्विंकल ने कहा, ‘कुछ लोगों के सेक्स टैप जारी होते हैं, लेकिन शेफाली का रोते हुए वीडियो था’। इस पर शेफाली शाह ने कहा, ‘शायद हमें वो टैप अब जारी कर देना चाहिए, मैं पॉपुलर हो जाऊंगी।’

ट्विंकल ने बताया है कि इस चर्चा में उन्होंने शेफाली को सलाह दी कि उन्हें सोशल मीडिया और बाकी हर जगह खुलकर सामने आना चाहिए। जिसके बाद उन्होंने देखा कि शेफाली दिल्ली क्राइम सीरीज में नजर आई हैं। जब ट्विंकल ने शेफाली से इस बदलाव का कारण पूछा, तो उन्होंने कहा- मैंने दिल धड़कने दो के बाद स्ट्रेजिकली ये फैसला लिया कि अब मैं उन लोगों की मां का किरदार नहीं करूंगी, जो मुझसे सिर्फ 1-2 साल छोटे हैं।

दिल धड़कने दो के बाद मुझे नीरजा और कपूर एंड संस मूवी के ऑफर मिले थे। मुझे ये दोनों ही फिल्में बहुत पसंद हैं, लेकिन पता नहीं क्यों मुझे लगा कि अगर मैं ये फिल्में करती हूं, तो मैं खत्म हो जाऊंगी। लंबे इंतजार के बाद एक दिन मुझे मुकेश (छाबड़ा) का कॉल आया। हम मिले और सिर्फ 5 मिनट की मीटिंग में मैंने उस रोल के लिए हां कर दिया।



Source link

Leave a Reply