दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भारत ने 2-0 से जीत ली। दिल्ली टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया।
इस जीत के साथ टीम इंडिया 2025 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच (किसी भी फॉर्मेंट में) जीतने वाली टीम बन गई। टीम की यह 23वीं जीत है। वहीं, शुभमन गिल की कप्तानी में इस साल भारत ने चौथा टेस्ट मैच जीता है। गिल इस मामले में ऑस्ट्रेलियन कैप्टन पैट कमिंस की बराबरी पर आ गए।
पढ़िए दूसरे टेस्ट के टॉप-9 रिकॉर्ड्स…
1. शुभमन गिल ने की पैट कमिंस की बराबरी शुभमन गिल की कप्तानी में इस साल भारतीय टीम ने चौथा टेस्ट मैच जीता है। गिल अब 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस की बराबरी पर आ गए हैं। कमिंस ने इस साल 5 टेस्ट में कप्तानी की है और 4 में उनकी टीम जीती। गिल ने 2025 में 7 टेस्ट में कप्तानी की और चौथी जीत हासिल की। गिल की कप्तानी में भारत 2 टेस्ट मैच हारा है और 1 मैच ड्रॉ रहा है।

2. सिराज बने 2025 के टॉप विकेट टेकर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 2025 में टेस्ट क्रिकेट के टॉप विकेट टेकर बन गए हैं। सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 3 विकेट लिए। अब उनके नाम 2025 में 8 टेस्ट मैचों में 37 विकेट हो गए हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजारबानी को पीछे छोड़ा है। मुजारबानी ने इस साल 9 टेस्ट में 36 विकेट लिए हैं।

3. बल्लेबाजी में शुभमन गिल पहले से टॉप पर भारत के शुभमन गिल 2025 के टॉप टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले से नंबर-1 हैं। इस साल गिल के 8 टेस्ट मैचों से 966 रन हो गए हैं। दूसरे स्थान पर मौजूद केएल राहुल के नाम 8 टेस्ट में 687 रन हैं। तीसरे और चौथे नंबर पर भी भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल हैं।

4. 2025 में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में मिली जीत 2025 में इंटरनेशल क्रिकेट में टीम इंडिया की 23वीं जीत है। भारत ने इसके साथ ही न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ दिया है। न्यूजीलैंड ने इस साल 22 मैचों में जीत हासिल की है। भारत ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 4, वनडे में 8 और टी-20 में 11 मैच जीते हैं। टी-20 में भारत ने 10 मैच आउटराइट जीते जबकि 1 मैच में सुपर ओवर में जीत मिली।

5. घर में हर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ ज्यादा जीत भारत ने अपने घर में वेस्टइंडीज को टेस्ट क्रिकेट में 15वीं बार हराया है। अब भारत ने घरेलू मैदानों पर हर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ ज्यादा जीत और कम हार का रिकॉर्ड बना लिया है। भारत से पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के नाम है।

6. कैम्पबेल-होप ने 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा भारत में टेस्ट क्रिकेट में तीसरे विकेट के लिए वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी साझेदारी जॉन कैम्पबेल और शाई होप के नाम हो गई है। दिल्ली में कैम्पबेल और होप ने 177 रन जोड़े। उन्होंने 14 साल पुराना डैरेन ब्रावो और किर्क एडवर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ा। दोनों ने 2011 वानखेड़े स्टेडियम में 164 रनों की साझेदारी की थी।

7. होप का 58 इनिंग के बाद शतक वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप ने दो टेस्ट शतकों के बीच सबसे लंबा इंतजार करने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। होप ने 2017 से 2025 के बीच अपने दो शतकों के बीच 58 पारियां खेलीं, जो वेस्टइंडीज के किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ा अंतर है। उन्होंने जर्मेन ब्लैकवुड 2015-2020 के बीच 47 पारियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

8. जॉन कैम्पबेल ने छक्का लगाकर पूरा किया पहला टेस्ट शतक जॉन कैम्पबेल ने पहला टेस्ट शतक छक्का लगाकर पूरा किया। वह ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के पांचवें बल्लेबाज बने। उनसे पहले 1980 में कॉलिन्स किंग, 1996 में रॉबर्ट सैमुअल्स, 2001 में रिडली जैकब्स और 2017 में शेन डॉरिच ऐसा कर चुके हैं।

9. कैम्पबेल सबसे ज्यादा पारियां खेलकर पहला टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी जॉन कैम्पबेल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाने के लिए 48 पारी ली। वे सबसे ज्यादा पारियां खेलकर अपना पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए। उनसे आगे साउथ अफ्रीका के ट्रेवर गॉडार्ड हैं, जिन्होंने अपना पहला शतक 58 पारियों में लगाया था।
