Babar Azam; Pakistan Vs South Africa Test Update | Shaheen Afridi | लाहौर टेस्ट-पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 277 का टारगेट दिया: मेजबान टीम दूसरी पारी में 167 रन पर सिमटी; कोई बैटर फिफ्टी नहीं बना सका

Babar Azam; Pakistan Vs South Africa Test Update | Shaheen Afridi | लाहौर टेस्ट-पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 277 का टारगेट दिया: मेजबान टीम दूसरी पारी में 167 रन पर सिमटी; कोई बैटर फिफ्टी नहीं बना सका


लाहौर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पाकिस्तानी ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने 41 रन बनाए। - Dainik Bhaskar

पाकिस्तानी ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने 41 रन बनाए।

पाकिस्तान की टीम ने लाहौर टेस्ट में वर्ल्ड चैंपियन साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 277 रन का टारगेट दिया है। मंगलवार को मुकाबले के तीसरे दिन पाकिस्तानी टीम अपनी दूसरी पारी में 167 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम को पहली पारी में 69 रन की बढ़त मिली थी।

पाकिस्तान की ओर से पूर्व कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। अब्दुल्लाह शफीक ने 41 और सउद शकील ने 38 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से सिमोन हरमीर ने 4 और एस मुथुस्वामी ने 5 विकेट झटके।

साउथ अफ्रीका ने 216/6 के स्कोर से खेलना शुरू किया। टीम लंच से पहले पहली पारी में 269 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तानी टीम ने पहली पारी में 378 रन बनाए थे।

किसी भी पाकिस्तानी बैटर्स की फिफ्टी नहीं

दूसरी पारी में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम ने 2 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। यहां ओपनर इमाम-उल-हक बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए।

ऐसे में अब्दुल्लाह शाफिक (41 रन) ने कप्तान शान मसूद के साथ पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन यह साझेदारी ज्यादा देर नहीं चली। कप्तान मसूद (7 रन) 33 रन के टीम स्कोर पर हरमीर का शिकार बने।

बाबर आजम ने 42 और सउद शकील ने 38 रन बनाए, लेकिन अपनी पारी को बड़ा नहीं कर सके। टीम के लोअर ऑर्डर ने भी खास प्रदर्शन नहीं किया।

साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा एक विकेट ही ले सके।

साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा एक विकेट ही ले सके।

नोमान अली ने झटके 6 विकेट, टोनी डी जोरी का शतक पहली पारी में पाकिस्तान की ओर से नामान अली ने 6 विकेट झटके। जबकि साजिद खान ने 3 सफलताएं मिलीं। इस पारी में साउथ अफ्रीका की ओर से टोनी डी जोरी ने 104 रन की पारी खेली। रायन रिकेल्टन ने 71 रन बनाए।

पहली पारी में पाकिस्तान की ओर से 4 फिफ्टी लगी पाकिस्तान की पहली पारी में इमाम-उल-हक (93 रन), कप्तान शान मसूद (76 रन), मोहम्मद रिजवान (75 रन) और सलमान अली आगा (93 रन) ने अर्धशतक लगाए। साउथ अफ्रीकी की ओर से एस मुथुस्वामी ने 7 विकेट झटके थे।

रिजवान 75 और सलमान आगा 93 रन बनाकर आउट हुए।

रिजवान 75 और सलमान आगा 93 रन बनाकर आउट हुए।

———————————————-

टेस्ट क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

भारत ने दिल्ली टेस्ट जीत कर 2-0 से क्लीन स्वीप किया

कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने मैच में 8 विकेट झटके। कुलदीप को पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट मिले।

कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने मैच में 8 विकेट झटके। कुलदीप को पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट मिले।

भारतीय टीम ने दिल्ली टेस्ट 7 विकेट से जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। टीम ने मंगलवार को दूसरे टेस्ट में इंडीज को 7 विकेट से हराया। भारत ने पहला टेस्ट पारी और 140 रन से जीता था। शुभमन गिल ने बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज जीती है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply