भारत के कप्तान शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बहुप्रतीक्षित वनडे सीरीज़ से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए एक सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. यह वही सीरीज होगी जिसमें दोनों दिग्गज छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे. नई दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 की टेस्ट सीरीज़ जीतने के बाद गिल ने कहा कि रोहित और कोहली से टीम को वही उम्मीद है जो वे वर्षों से करते आए हैं- भारत को जीत दिलाना.
क्या बोले शुभमन गिल
गिल ने कहा, ‘वे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अतीत में भारत के लिए कई मैच जीते हैं. वे पिछले 10-15 वर्षों से भारत के लिए खेल रहे हैं, और जो अनुभव वे लाते हैं वह हर कप्तान और हर टीम के लिए अनमोल है. हम यही उम्मीद करते हैं कि वे मैदान पर उतरें और अपना जादू दिखाएं.’
रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में आईपीएल 2025 में खेले थे. दोनों ने टेस्ट और टी20 प्रारूप से संन्यास ले लिया है और अब वनडे प्रारूप में वापसी कर रहे हैं, लक्ष्य है 2027 वनडे विश्व कप. उनके रिद्म और फिटनेस को लेकर उत्सुकता बनी हुई है, खासकर इतने लंबे ब्रेक के बाद.
यह भी पढ़ें: ब्लैक शर्ट, स्टाइलिश चश्मा… ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले खास लुक में दिखे कोहली
गिल ने साफ किया कि दोनों खिलाड़ी वनडे सेटअप का अहम हिस्सा बने रहेंगे और उनके अनुभव की टीम को बेहद ज़रूरत है. गिल, जिन्होंने रोहित शर्मा की जगह भारत की वनडे कप्तानी संभाली है, को अक्टूबर की शुरुआत में मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने तीन मैचों की ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए कप्तान घोषित किया था.
वहीं, मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी रोहित और कोहली की वापसी पर बात की और कहा कि 2027 विश्व कप अभी दूर है, इसलिए टीम को फिलहाल वर्तमान पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘वे गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं, और उनका अनुभव टीम के लिए अमूल्य है. 2027 विश्व कप अभी दो-ढाई साल दूर है. ज़रूरी है कि हम वर्तमान पर ध्यान दें. कोहली और रोहित दोनों ही टॉप क्लास क्रिकेटर हैं, और उम्मीद है कि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’
भारत इस सीरीज़ की शुरुआत 19 अक्टूबर को पर्थ में करेगा.दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड और तीसरा व अंतिम मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा. वनडे सीरीज़ के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टी20 सीरीज़ भी खेलेगा.
—- समाप्त —-