सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने ग्वालियर एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है।
ग्वालियर की रहने वाली बिग बॉस फेम तान्या मित्तल के खिलाफ शिकायत की गई है। यह शिकायत मुंबई के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने ग्वालियर के एसएसपी कार्यालय में की है। फैजान अंसारी ने तान्या मित्तल पर लोगों को पैसों के लिए धोखा देने का आरोप लगाया
.
फैजान ने अपनी लिखित शिकायत में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बलराज को तान्या का बॉयफ्रेंड बताया है। उनका कहना है कि तान्या ने बलराज को भी झूठे मामलों में फंसाकर जेल भिजवाया है। फैजान ने शिकायत के माध्यम से तान्या मित्तल पर एफआईआर दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।
गौरतलब है कि फैजान अंसारी इससे पहले भी कई प्रसिद्ध हस्तियों जैसे पूनम पांडे, राखी सावंत, उर्फी जावेद, बिग बॉस विजेता एल्विश यादव और आशिफ मिरियाज के खिलाफ शिकायतें दर्ज करा चुके हैं। पूनम पांडे के कैंसर से जुड़े झूठे पोस्ट पर भी कानपुर में फैजान ने ही पुलिस में शिकायत की थी।
