3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फैशन डिजाइनर और फिल्म डायरेक्टर विक्रम फडणीस ने इंडस्ट्री में 35 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर मुंबई में एक फैशन इवेंट का आयोजन हुआ था, जिस समय सलमान खान अपने फैशन डिजाइनर दोस्त विक्रम के लिए शो स्टॉपर बने।
सलमान खान ने विक्रम फडणीस की गोल्डन-रेड फ्लोरल शेरवानी स्टाइल के सिल्क जैकेट पहनी थी। इसे उन्होंने ब्लैक कुर्ते पजामे के साथ पेयर किया था।

सलमान ने स्वैग में कैटवॉक की। इस दौरान उनकी सिक्योरिटी टीम को भी ऑडियंस के बीच स्पॉट किया गया।

फैशन डिजाइनर विक्रम फडणीस के साथ सलमान।
इस फैशन इवेंट में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी मौजूद रहीं, जो सलमान की कैटवॉक पर तालियां बजा रही थीं। इवेंट में सलमान खान ने रैंप वॉक के बाद सभी लोगों से मुलाकात की। सलमान ने बिपाशा को गले लगाया, वहीं बीवी नंबर 1 को-स्टार सुष्मिता सेन से भी बात की। फैशन इवेंट में की गई रैंपवॉक के बाद सलमान अपनी सिक्योरिटी टीम के साथ वेन्यू से निकलते दिखे।
ये सेलेब्स भी रहे फैशन इवेंट में मौजूद

सोनाक्षी सिन्हा इस फैशन इवेंट में पति जहीर इकबाल के साथ पहुंचीं। उन्होंने ट्रेडिशनल अनारकली पहना था।

बिपाषा बासू इंडो-वेस्टर्न लुक में पहुंची थीं।

हीरामंडी फेस एक्टर ताहा शाह भी इवेंट में पहुंचे।

जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख भी विक्रम फडणीस के फैशन इवेंट में शामिल हुए हैं।

सुष्मिता सेन ब्लैक शीर साड़ी में इवेंट में पहुंचीं।

सिद्धांत चतुर्वेदी भी ट्रेडिशन लुक में इवेंट का हिस्सा बने।
ओरी भी विक्रम फडणीस के 35 साल के सेलिब्रेशन में शामिल हुए।