case against ranbir kapoor aryan khan web series netflix | रणबीर कपूर के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश: आर्यन खान के शो में ई-सिगरेट वाले सीन को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भेजा नोटिस

case against ranbir kapoor aryan khan web series netflix | रणबीर कपूर के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश: आर्यन खान के शो में ई-सिगरेट वाले सीन को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भेजा नोटिस


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने मुंबई पुलिस को आदेश दिया है कि वो एक्टर रणबीर कपूर, आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के मेकर्स और नेटफ्लिक्स पर केस दर्ज करें। मामले में आरोप है कि शो में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम, 2019 का उल्लंघन हुआ है।

आईएएनएस के अनुसार, यह शिकायत विनय जोशी नामक व्यक्ति ने दर्ज कराई। उनका कहना है कि शो के सातवें एपिसोड में रणबीर कपूर ई-सिगरेट का इस्तेमाल करते दिखे, लेकिन इस दौरान किसी तरह की हेल्थ वॉर्निंग या डिस्क्लेमर नहीं दिया गया।

इसके बाद NHRC ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय को नोटिस भेजा है। आयोग ने कहा कि मंत्रालय इस तरह के कंटेंट को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए। आयोग ने यह भी कहा कि इस तरह के सीन युवा दर्शकों पर गलत असर डाल सकते हैं।

इसके अलावा, मुंबई पुलिस कमिश्नर को भी जांच शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें ई-सिगरेट बनाने और इम्पोर्ट करने वाले लोगों की भूमिका की जांच करने को कहा गया है।

आर्यन के शो के सातवें और आखिरी एपिसोड में रणबीर कपूर ने कैमियो किया था। इस सीन में वह धर्मा प्रॉडक्शंस के ऑफिस में सान्या (अन्या सिंह) से मिलते हैं। बातचीत के दौरान वह उससे वेप मांगते हैं और उससे स्मोक करते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम, 2019 क्या है?

यह कानून भारत में ई-सिगरेट और इससे जुड़े सभी उपकरणों पर पूरी तरह से रोक लगाता है। इसमें उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, ट्रांसपोर्ट, बिक्री, वितरण, स्टोरेज और विज्ञापन सब पर बैन है।

यह कानून भारत में ई-सिगरेट और इसके सभी जुड़े उपकरणों पर पूरी तरह से रोक लगाता है। इसमें बनाने, आयात करने, बेचने, रखने और प्रचार करने पर भी पाबंदी है।

इस एक्ट में ई-सिगरेट को इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन डिलीवरी सिस्टम (ENDS), हीट-नॉट-बर्न प्रोडक्ट्स और ई-हुक्के जैसे उपकरणों के रूप में परिभाषित किया गया है। इनकी ऑनलाइन बिक्री और प्रमोशन पर भी रोक है।

कानून का उल्लंघन करने पर जेल और जुर्माने की सजा हो सकती है। बार-बार गलती करने वालों के लिए सख्त सजा तय की गई है।

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, यह कानून लोगों को इन प्रोडक्ट्स से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों से बचाने के लिए लाया गया। हालांकि, ई-सिगरेट अब भी कई जगह दुकानों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिल जाती है।

बता दें कि आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज इस शो में लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल, बॉबी देओल, अन्या सिंह, मोना सिंह और मनोज पाहवा लीड रोल में हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply