Afghanistan Vs Bangladesh 3rd ODI Updates; Bilal Sami | Ibrahim Zadran | अफगानिस्तान का बांग्लादेश के खिलाप क्लीन स्विप: तीसरे वनडे में 200 रन से हराया, बिलाल सामी ने 5 विकेट लिए

Afghanistan Vs Bangladesh 3rd ODI Updates; Bilal Sami | Ibrahim Zadran | अफगानिस्तान का बांग्लादेश के खिलाप क्लीन स्विप: तीसरे वनडे में 200 रन से हराया, बिलाल सामी ने 5 विकेट लिए


स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को तीसरे वनडे में 200 रन से हरा दिया। जीत के साथ अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। मैच में 5 विकेट लेने वाले बिलाल सामी प्लेयर ऑफ द मैच बने। वहीं, इब्राहिम जादरान को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

अबू धाबी में मंगलवार को खेले गए तीसरे वनडे में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए। 294 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश 27.1 ओवर में 93 रन पर ऑलआउट हो गई।

जादरान ने 95 रन बनाए पहली बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान के लिए ओपनर इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 95 रन की पारी खेली। उन्होंने 111 बॉल की पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े। उनके अलावा मोहम्मद नबी ने 37 बॉल पर 62 और रहमानुल्ला गुरबाज ने 42 रन का योगदान दिया। तीन मैच में 213 रन जड़ने वाले जादरान को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

बांग्लादेश की ओर से सैफ हसन ने 3 विकेट हासिल किए। हसन महमूद और तनवीर इस्लाम ने 2-2 विकेट लिए। मेहदी हसन मिराज को एक विकेट मिला।

तीन मैच में 213 रन बनाने वाले जादरान को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

तीन मैच में 213 रन बनाने वाले जादरान को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

10 बैटर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। टीम के 10 बैटर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। ओपनर सैफ हसन 43 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे।

अफगानिस्तान की ओर से बिलाल सामी ने 7.1 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। बिलाल प्लेयर ऑफ द मैच बने। राशिद खान ने 2 विकेट लिए।

———————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

विमेंस वर्ल्ड कप में आज PAK Vs ENG:वनडे में इंग्लैंड से पाकिस्तान अब तक नहीं जीता

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के 16वें मैच में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा। मुकाबला दोपहर 3 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड विमेंस ने टूर्नामेंट में अब तक खेले तीनों मैच में जीत दर्ज की है। टीम 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं पाकिस्तान तीनों मैच हारकर आखिरी पायदान पर है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply