Duleep Trophy 2025 Final Update | Central Zone Vs South Zone | दलीप ट्रॉफी फाइनल- सेंट्रल जोन का स्कोर 100 रन पार: तीन विकेट भी गंवाए; साउथ जोन 149 रन पर ऑलआउट

Duleep Trophy 2025 Final Update | Central Zone Vs South Zone | दलीप ट्रॉफी फाइनल- सेंट्रल जोन का स्कोर 100 रन पार: तीन विकेट भी गंवाए; साउथ जोन 149 रन पर ऑलआउट


स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सेंट्रल जोन के ओपनर दानिश मालेवार ने पहली पारी में 53 रन बनाए। - Dainik Bhaskar

सेंट्रल जोन के ओपनर दानिश मालेवार ने पहली पारी में 53 रन बनाए।

दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर खेला जा रहा है। आज यानी शुक्रवार को मुकाबले का दूसरा दिन है। सेंट्रल जोन ने आज अपनी पहली पारी को 50/0 के स्कोर से आगे बढ़ाया।

खबर लिखे जाने तक टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं। ओपनर अक्षय वाडकर 22, दानिश मालेवार 53 और शुभम शर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए।

इससे पहले, गुरुवार को साउथ जोन पहली पारी में 149 रन पर ऑलआउट हो गई। सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी।

सारांश जैन को 5 विकेट साउथ जोन पहली पारी में 149 रन पर ही सिमट गई। टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम के लिए तन्मय अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। उनके अलावा सलमान निजार 24, अंकित शर्मा 20, रिकी भुई 15 और एमडी निधेश 12 रन बनाए। सेंट्रल जोन की ओर से सारांश जैन ने 5 और कुमार कार्तिकेय ने 4 विकेट झटके।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

  • साउथ जोन: मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, आंद्रे सिद्धार्थ, गुरजापनीत सिंह, वासुकी कौशिक, मोहित काले, एमडी निधेश, रिकी भुई, सलमान निजार, रविचंद्रन स्मरण, अंकित शर्मा।
  • सेंट्रल जोन: रजत पाटीदार (कप्तान), यश राठौड़, दानिश मालेवार, अक्षय वाडकर, शुभम शर्मा, उपेंद्र यादव, सारांश जैन, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, कुमार कार्तिकेय, कुलदीप सेन।

दोनों सेमीफाइनल ड्रॉ रहे थे साउथ जोन का सेमीफाइनल मैच नॉर्थ जोन के खिलाफ ड्रॉ रहा था। वहीं, सेंट्रल जोन ने दूसरा सेमीफाइनल मैच वेस्ट जोन के खिलाफ खेला और यह मैच भी ड्रॉ रहा था।

साउथ जोन ने 13 बार दिलीप ट्रॉफी का खिताब जीता है, जबकि सेंट्रल जोन ने 6 बार यह ट्रॉफी अपने नाम की है।

दलीप ट्रॉफी की बादशाहत वेस्ट जोन के पास मुंबई शुरुआत से भारतीय क्रिकेट का सेंटर रहा है। मुंबई वेस्ट जोन में आता है, लिहाजा दलीप ट्रॉफी में वेस्ट की टीम को इसका काफी फायदा भी हुआ। सबसे ज्यादा 19 बार वेस्ट जोन ने ही खिताब जीता है। टीम ने शुरूआती चारों सीजन अपने नाम किए थे। नॉर्थ जोन 18 बार इस ट्रॉफी को जीत चुकी है।

27वीं बार आमने-सामने हैं दोनों टीमें साउथ जोन और सेंट्रल जोन 27वीं बार आमने-सामने हैं। इससे पहले, दोनों टीमों के बीच 26 मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों टीमों ने 8-8 जीतें हैं। वहीं, 10 मैच ड्रॉ रहे हैं।

——————–

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 56% मैच हराए:पिछले 10 साल में PAK महज 1 मैच जीता

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में ग्रुप स्टेज का महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने UAE के खिलाफ 9 विकेट की जीत से अपने अभियान की शुरुआत की। वहीं पाकिस्तान आज ओमान के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply