Teja Sajja wants to work in every industry | हर इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं तेजा सज्जा: तेलुगु एक्टर बोले- भाषा कोई दिक्कत नहीं, शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने की चाहत

Teja Sajja wants to work in every industry | हर इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं तेजा सज्जा: तेलुगु एक्टर बोले- भाषा कोई दिक्कत नहीं, शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने की चाहत


25 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

तेलुगु एक्टर तेजा सज्जा की पैन इंडिया फिल्म ‘मिराई’ 12 सितंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को नॉर्थ इंडिया में रिलीज करने का जिम्मा बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने ली है। इससे पहले तेजा की पैन इंडिया फिल्म ‘हनुमान’ को भी हिंदी ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। दैनिक भास्कर से बातचीत में एक्टर ने हिंदी ऑडियंस और अलग-अलग भाषाओं में काम करने पर अपनी राय साझा की है।

आपकी फिल्म हनुमान को हर भाषा में ऑडियंस का प्यार मिला था। क्या आपको हिंदी इंडस्ट्री से ऑफर मिले?

हां, मुझे ऑफर्स आए थे। मैं जो भी फिल्म करता हूं, उसे लेकर काफी कंसर्न रहता हूं। मैं कोई भी प्रोजेक्ट तभी करता हूं, जब मैं अंदर से उसके लिए 100% एक्साइटेड होता हूं। भाषा मेरे लिए प्रॉब्लम नहीं है। फिल्ममेकर कहीं से भी आ सकते हैं। आज कन्नड़ डायरेक्टर प्रशांत नील सर प्रभाष के साथ फिल्म बना रहे हैं। मेरी फिल्म हनुमान के डायरेक्टर कन्नड़ एक्टर ऋषभ शेट्टी के साथ फिल्म बना रहे हैं तो भाषा कहीं से दिक्कत नहीं है।

हमारे इंडियन सिनेमा में मुझे किसी भी भाषा का कोई भी फिल्ममेकर फिल्म ऑफर कर सकता है और उसका पार्ट बनकर मुझे खुशी होगी।

इस फिल्म का सीक्वल जय हनुमान अगले साल आएगा।

इस फिल्म का सीक्वल जय हनुमान अगले साल आएगा।

मेकर्स ने ‘हनुमान’ के सीक्वल की छोटी सी झलक दिखाई है। इसमें ऋषभ शेट्टी नजर आए। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि आप भी जल्द नजर आएंगे?

मुझे इस पर बात नहीं करनी चाहिए। हनुमान के मेकर्स इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे।

‘हनुमान’ की वजह से बच्चों में आपकी काफी फैन-फॉलोइंग है। इसे आप कैसे देखते हैं?

मैं जानता हूं कि मैं जो फिल्में कर रहा हूं, वो बच्चों को बहुत पसंद आ रही हैं। इसलिए मैंने सोच-समझकर फैसला लिया है कि मेरी फिल्म साफ-सुथरी होंगी। सभी बच्चों को पसंद आनी चाहिए। मेरी फिल्मों में कूल अंदाज में नैतिकता को दिखाया जाएगा। ‘मिराई’ में एक्शन की एक नई दुनिया देखने मिलेगी। अपने इतिहास को जिस अंदाज में हम ऑडियंस को बताने जा रहे हैं, मुझे पूरा भरोसा है कि बच्चों को ये भी पसंद आएगी।

आप 30 साल के हैं और 27 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। पर्दे पर साउथ के कई बड़े नामों का बचपन निभा चुके हैं। उनकी तरफ से आपकी फिल्मों को लेकर क्या रिस्पॉन्स मिलता है?

‘मिराई’ को देख चिरंजीवी सर ने मुझे और प्रोड्यूसर दोनों के लिए लंबा-चौड़ा मैसेज भेजा था। प्रभाष सर को ‘मिराई’ का ट्रेलर बहुत पसंद आया। मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में टॉप के जो भी लोग हैं, अगर वो देखते हैं कि कोई अपनी लिमिट से बाहर जाकर मेहनत कर रहा है, तो वो उसे मोटिवेट करते हैं।

‘हनुमान’ में आप आम आदमी के हीरो बने थे। अगर कभी मौका मिले तो किस भगवान का रोल निभाना चाहेंगे?

मैं अभी कुछ बताना नहीं चाहता हूं। मेरी एक बड़े कोलैबरेशन के लिए बातचीत चल रही है। उसमें भगवान का रोल नहीं है लेकिन उसमें हमारे इतिहास से जुड़ा एक किरदार है। इस पर अभी बात चल रही है इसलिए मैं आपको बता नहीं सकता हूं।

तेजा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी।

तेजा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी।

अब फिल्में पैन इंडिया बन रही हैं। भाषा रुकावट नहीं बन रही है। ऐसे में आप किस हिंदी कलाकार के साथ कोलैब करना चाहेंगे?

मैं शाहरुख खान सर के साथ काम करना चाहूंगा। मैं शाहरुख सर के साथ एक सीन के लिए भी स्क्रीन शेयर करना चाहूंगा।

इंडियन सुपरहीरो में कौन सा किरदार आपका पसंदीदा है?

कृष…मुझे ऋतिक सर पसंद हैं। अगर उनके साथ मुझे किसी प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिला तो मुझे बहुत ज्यादा खुशी होगी।

अगर आपको एक दिन के लिए शाहरुख खान की आत्मा बनने का मौका मिले में तो क्या करेंगे?

शाहरुख सर की आत्मा बनकर मैं तेजा को रिलेवेंट, सक्सेसफुल, मजाकिया और एक अच्छा इंसान बनने का सीक्रेट बताऊंगा।

अगर लिफ्ट में आपका सामना रणबीर कपूर से हो जाए फिर क्या करेंगे?

मैं रणबीर सर से पूछूंगा कि उन्होंने मुझे फिल्म ‘रामायण’ में कास्ट क्यों नहीं किया।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply