Virat Kohli Rohit Sharma; IND Vs AUS Squad Delhi Airport Photos | Pat Cummins | रोहित-कोहली भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना: कमिंस बोले- हमारे फैंस के पास दोनों को खेलते देखने का शायद आखिरी मौका

Virat Kohli Rohit Sharma; IND Vs AUS Squad Delhi Airport Photos | Pat Cummins | रोहित-कोहली भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना: कमिंस बोले- हमारे फैंस के पास दोनों को खेलते देखने का शायद आखिरी मौका


नई दिल्ली/सिडनी16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बुधवार को भारतीय टीम के पहले बैच के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवना हुए। दोनों को दिल्ली एयरपोर्ट में देखा गया। उधर, पैट कमिंस ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियन फैंस के लिए यह रोहित और कोहली को घर में खेलते हुए देखने का शायद आखिरी मौका है।

रोहित और कोहली 9 मार्च को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। दोनों ने आखिरी टेस्ट मैच भी ऑस्ट्रेलिया के इसी साल सिडनी में खेला था। भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है। GIF देखिए…

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के अंदर जाते विराट कोहली।

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के अंदर जाते विराट कोहली।

पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एयरपोर्ट में प्रवेश करते हुए।

पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एयरपोर्ट में प्रवेश करते हुए।

गिल-जायसवाल सहित कई क्रिकेटर रवाना, गंभीर की फ्लाइट शाम को

भारतीय टीम के पहले बैच में रोहित-कोहली के साथ नए कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, नीतीश कुमार रेड्‌डी, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा रवाना हुए हैं। शाम को हेड कोच गौतम गंभीर और बचा हुए सपोर्ट स्टाफ रवाना होगा।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर केएल राहुल।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर केएल राहुल।

श्रेयस अय्यर दिल्ली एयरपोर्ट के अंदर जाते हुए।

श्रेयस अय्यर दिल्ली एयरपोर्ट के अंदर जाते हुए।

भारत के खिलाफ न खेल पाना निराशाजनक : कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने जियोहॉटस्टार से कहा-

QuoteImage

विराट और रोहित पिछले 15 साल से लगभग हर भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। इसलिए यह ऑस्ट्रेलियन फैंस के लिए शायद उन्हें यहां खेलते देखने का आखिरी मौका हो।

QuoteImage

कमिंस ने ऐसा इसलिए कहा, क्योंकि भारत के मौजूदा फ्यूटर टूर प्रोग्राम में 2027 से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरा शामिल नहीं है।

कमिंस ने आगे कहा-

QuoteImage

वो दोनों भारत के लिए महान क्रिकेटर रहे हैं और हमेशा उन्हें बहुत समर्थन मिलता है। जब भी हम भारत से खेलते हैं, स्टेडियम में शोर गूंजने लगता है। भारत के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज मिस करना अफसोसजनक है।

QuoteImage

32 साल के कमिंस पीठ की चोट की वजह से यह सीरीज नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह मिचेल मार्श मेजबान टीम की कप्तानी करेंगे।

क्या रोहित-कोहली की आखिरी सीरीज है?

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक दिन पहले कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों आगामी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हालांकि उन्होंने 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप में इन दोनों के खेलने की संभावनाओं के बारे में कुछ नहीं कहा।

गंभीर ने कहा था- ‘वनडे वर्ल्ड कप अभी ढाई साल दूर है। वर्तमान में रहना बहुत जरूरी है। जाहिर है वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वे वापसी कर रहे हैं। उनका अनुभव ऑस्ट्रेलिया में काफी उपयोगी साबित होगा।’ इससे पहले 19 सितंबर को रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को नया भारतीय कप्तान बनाया गया था। रोहित और कोहली पहले ही टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं।

आखिरी में शेड्यूल देखिए

——————————————-

ऑस्ट्रेलिया दौरे से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

शुभमन बोले- ऑस्ट्रेलिया में रोहित-कोहली दिग्गजों का अनुभव काम आएगा

टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल ने कहा, विराट कोहली और रोहित शर्मा का अनुभव ऑस्ट्रेलिया में काम आएगा। मैं बस उनसे यही कहना चाहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया में अपनी परफॉर्मेंस का जादू बिखेरें। वनडे सीरीज 5 दिन बाद 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होगी। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply