42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पॉपुलर टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के एक्टर मुकेश भारती और प्रोड्यूसर मंजू भारती को लगातार जान से मारने और किडनैपिंग की धमकियां दी जा रही हैं। ये धमकियां उन्हें गैंगस्टर रवि पुजारी की गैंग से मिली हैं। अब इस मामले में एक्टर और प्रोड्यूसर जल्द ही शिकायत दर्ज करवाने वाले हैं।
मुकेश जे.भारती और मंजू भारती आज दोपहर को वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाएंगे। इससे पहले उन्होंने इस मामले की शिकायत गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त जे.रविंदर गौड़ को की थी, जिसके बाद धमकी देने वाले आरोपी की तलाश जारी है।

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, मंजू भारती और मुकेश भारती ने हाल ही में फिल्मों मौसम इकरार के, प्यार के दो पल और प्यार में थोड़ा ट्विस्ट की शूटिंग उत्तर प्रदेश में थी। वो गाजियाबाद में अपकमिंग फिल्मों पापा की परी और रिकवरी की शूटिंग करना चाहते थे, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके बाद से ही नंदग्राम थाना क्षेत्र में रहनेवाले शख्स ने उन्हें कॉल कर धमकी दी कि अगर वो गाजियाबाद में शूटिंग करेंगे तो उनकी हत्या करवा दी जाएगी और उनके बेटे को किडनैप कर लिया जाएगा। ये धमकी भरे मैसेज उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी आए हैं। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को रवि पुजारी की गैंग का सदस्य बताया है।
पुलिस आयुक्त ने प्रोड्यूसर और एक्टर की शिकायत के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही उन्हें सख्त कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है। इसके अलावा उन्हें गाजियाबाद में शूटिंग के दौरान सुरक्षा मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए हैं।
विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस चलाने वालीं मंजू भारती ने एक वीडियो जारी कर घटना की पूरी जानकारी भी दी है। उन्होंने कहा है कि आरोपी कई लोगों के खिलाफ मुकदमे दायर कर उन्हें फंसा चुका है और लोगों के वसूली भी करता है। जिससे मंजू काफी डरी हुई हैं।
बता दें कि एक्टर मुकेश जे. भारती, टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नजर आ चुके हैं। वहीं उनकी पत्नी मंजू भारती प्रोड्यूसर हैं।