Pakistani actor Fawad Khan starrer Abir Gulaal will not be released in India, PIB Confirm | भारत में रिलीज नहीं होगी अबीर गुलाल: PIB ने फवाद खान की फिल्म रिलीज के दावे को खारिज किया, पहलगाम आतंकी हमले के बाद बैन हुई थी

Pakistani actor Fawad Khan starrer Abir Gulaal will not be released in India, PIB Confirm | भारत में रिलीज नहीं होगी अबीर गुलाल: PIB ने फवाद खान की फिल्म रिलीज के दावे को खारिज किया, पहलगाम आतंकी हमले के बाद बैन हुई थी


12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान फिल्म अबीर गुलाल से बॉलीवुड में कमबैक करने वाले थे, हालांकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद फिल्म को बैन कर दिया गया था। लंबे विवाद के बाद फिल्म 12 सितंबर को भारत के अलावा कई देशों में रिलीज हुई है। दावा किया जा रहा था कि अबीर गुलाल 26 सितंबर को भारत में रिलीज होगी। अब PIB (प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो) ने इस दावे को खारिज कर साफ कर दिया है कि ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी।

PIB के ऑफिशियल X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा गया है, कई मीडिया आउटलेट द्वारा ये दावा किया जा रहा है कि फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर फिल्म अबीर गुलाल 26 सितंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये दावा फर्जी है। फिल्म को किसी तरह का क्लीयरेंस नहीं मिला है।

भारत में फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज की खबरें सामने आने के बाद FWICE (फिल्म फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिनेमा एंप्लॉयज) के अध्यक्ष बी.एन.तिवारी ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में साफ किया था कि फिल्म किसी भी कीमत पर भारत में रिलीज नहीं होने दी जाएगी।

उन्होंने कहा-

QuoteImage

फेडरेशन हमेशा पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध करती आई है। अगर फवाद खान की फिल्म भारत में रिलीज होती है तो हम अपने फेडरेशन और फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से इसका विरोध करेंगे। हम थिएटर मालिकों से भी रिक्वेस्ट करेंगे कि इस तरह की फिल्म को रिलीज ना करें। आज भी पाकिस्तान की हरकतें भारत के लिए अच्छी नहीं है। फिर भी अगर हम पाकिस्तानी कलाकारों को इज्जत देते हैं, उनकी फिल्मों को रिलीज होने देते हैं तो हिन्दुस्तानी कलाकारों की क्या जगह है। यह हमारा अपमान है। पहलगाम हमले का हम बदला लेने और स्वाभिमान की बात करते हैं तो फिल्म का रिलीज होना बहुत घोर अपमान है। हम इसका विरोध करते हैं और फिल्म को भारत में नहीं रिलीज होने देंगे।

QuoteImage

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में हुआ फिल्म का विरोध

बताते चलें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फिल्म अबीर गुलाल को बैन कर दिया गया था, हालांकि इसका विरोध इससे पहले ही शुरू हो चुका था। 1 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसके बाद से ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। MNS के प्रवक्ता अमेय खोपकर ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा था कि किसी भी सूरत में ये फिल्म महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने दी जाएगी। वहीं सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा था, कई बार कहने के बावजूद कि पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी, कुछ घटिया लोग नाक में दम कर रहे हैं, ऐसे लोगों को कुचलने का काम मन सैनिक का होगा। हम करेंगे और करते रहेंगे। इसका मतलब ये नहीं है कि अबीर गुलाल भारत में रिलीज नहीं होगी।

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने फवाद खान की फिल्म के बारे में कहा, ‘भारत में पाकिस्तान से बड़े पैमाने पर नफरत है। जब पाकिस्तान से कोई फिल्म रिलीज होती है, तो भारतीय लोग उसे देखना पसंद नहीं करते। एक-आध फिल्म को एक मिनट के लिए देखने की बात अलग है, लेकिन पाकिस्तान के आर्टिस्ट की फिल्में भारतीय ऑडियंस में ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पातीं। इसीलिए पाकिस्तान के स्टार्स कभी भी भारत में सफल नहीं हो पाए। मैं तो पाकिस्तानियों को यह सलाह दूंगा कि हिंदुस्तान के मार्केट को एक्सप्लोर करने से बेहतर है कि वे अपने ही देश में काम करें।

बताते चलें कि फिल्म अबीर गुलाल 9 मई को रिलीज होने वाली थी। फिल्म में फवाद खान और वाणी कपूर लीड रोल में हैं, जबकि साइड रोल में लीजा हेडन, सोनी राजदान, रिद्धी डोगरा, फरीदा जलाल, परमीत सेठी जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म की शूटिंग लंदन में 29 सितंबर 2024 से शुरू हुई थी, और इसे आरती एस. बागरी ने निर्देशित किया है। इसके निर्माता विवेक अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी हैं।



Source link

Leave a Reply